GPSC Recruitment 2022: गुजरात में इंजीनियर की सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए. गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने सड़क और भवन विभाग के तहत सहायक अभियंता (सिविल), क्लास- II के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार 9 सितंबर, 2022 को दोपहर 1.00 बजे तक ऑफिशियल वेबसाइट gpsc-ojas.gujarat.gov.in पर जाकर इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. फॉर्म जमा करने के लास्ट डेट के बाद किसी की आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा. सरकारी नौकरी लाइव अपडेट
इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 77 रिक्तियों को भरने का रखा गया है. आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है.
कौन कर सकेगा आवेदन
इस आयु के लोग कर सकेंगे आवेदन
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 20 वर्ष से 36 वर्ष के बीचे होनी चाहिए.
MPPSC Recruitment 2022: मेडिकल स्पेशलिस्ट की चल रही है भर्ती, इस डेट से पहले भर दें फॉर्म
GPSC भर्ती के लिए योग्यता
भारत में केंद्रीय या राज्य अधिनियम द्वारा या उसके तहत स्थापित या निगमित किसी भी विश्वविद्यालय से प्राप्त इंजीनियरिंग (सिविल) या प्रौद्योगिकी (सिविल) में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है. कंप्यूटर एप्लिकेशन का बेसिक नॉलेज और गुजराती या हिंदी या दोनों की पर्याप्त समझ होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
आवेदकों को 100 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा.
आवेदन कैसे करें
- आधिकारिक वेबसाइट gpsc-ojas.gujarat.gov.in पर जाएं
- होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
- ओटीआर लॉगिन बनाएं और फॉर्म भरें
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें
- भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं