विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2020

Tesla के CEO एलन मस्क दे रहे हैं नौकरी, डिग्री हो या न हो बस होना चाहिए टैलेंट

Elon Musk प्रोजेक्ट 'आटोपायलट' की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टीम के लिए टैलेंटेड लोगों की तलाश कर रहे हैं.

Tesla के CEO एलन मस्क दे रहे हैं नौकरी, डिग्री हो या न हो बस होना चाहिए टैलेंट
Tesla की AI टीम का हिस्सा बनने के लिए किसी डिग्री की जरूरत भी नहीं है.
नई दिल्‍ली:

इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला अपने प्रोजेक्ट 'आटोपायलट' (Tesla Autopilot) की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टीम में भर्ती कर रही है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टीम कंपनी के मालिक और सीईओ एलन मस्क को रिपोर्ट करती है. खास बात ये है कि इस टीम का हिस्सा बनने के लिए किसी डिग्री की जरूरत भी नहीं है. डिग्री के बजाय उम्मीदवार का चयन उसके टैलेंट, काम के प्रति उसकी ईमानदारी और अनुभव के आधार पर किया जाएगा. एलन मस्क ने ट्वीट कर लिखा, ''टेस्ला में सेल्फ ड्राइविंग के लिए एआई का सिर्फ इस्तेमाल ही नहीं हुआ है बल्कि इसे बेहतरीन तरीके से शामिल किया गया है.  टेस्ला में AI टीम को ज्वॉइन कीजिए. ये सीधा मुझे रिपोर्ट करती है. हम लगभग हर दिन मिलते हैं और ईमेल व टेक्स्ट भेजते हैं. मैं सिर्फ बातें नहीं करता हूं, मेरा काम दिखाता है कि मैं इसके प्रति कितना गंभीर हूं.''

एलन मस्क के एक ट्वीट से ये साफ पता चलता है कि वह उन लोगों की तलाश में जिनके पास टैलेंट और अनुभव है फिर भले ही उनके पास डिग्री हो य हो. एलन मस्क ने एक हाल ही में ट्वीट कर लिखा था, ''टेस्ला लगभग चार हफ्तों में टेस्ला एआई / ऑटोपायलट टीम के साथ मेरे घर पर एक सुपर मजेदार एआई पार्टी/हैकथॉन आयोजित करेगा. आमंत्रण जल्द ही भेजे जाएंगे. 

इस ट्वीट पर टेस्ला के ही एक एप्लाई ने रिप्लाई करते हुए लिखा, ''क्या मुझे इसमें शामिल होने के लिए AI में एक क्विक पीएचडी करने का समय मिला है?

इसके जवाब में एलन मस्क ने लिखा, ''एक पीएचडी निश्चित रूप से आवश्यक नहीं है. मायने रखती है एआई को लेकर आपकी समझ और NNs को वास्तव में उपयोगी ढंग से अप्लाई करने की एबिलिटी. यदि आपने हाईस्कूल की पढ़ाई की है, तो भी परवाह न करें.''

ऐसे में अगर आप टेस्ला आटो पायलेट प्रोजेक्ट की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक की मदद से अप्लाई कर सकते हैं.
Tesla Auto Pilot Application 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com