विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2017

DTU recruitment 2017: 37 पदों पर निकली हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन 

आवेदकों के पास बीई या बीटेक की डिग्री या संबिधित विषय में पीएचडी होना जरूरी है

DTU recruitment 2017: 37 पदों पर निकली हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन 
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) ने विभिन्न विषयों में अपने यहां कुल 37 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इच्छुक आवेदक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 दिसंबर है. पदों की संख्या और अन्य जानकारियों के लिए नीचे पढ़ें- 

यह भी पढ़ें: IIT मद्रास के प्लेसमेंट सेशन में पहले दिन 195 नौकरियों की पेशकश

कंप्यूटर इंजीनियरिंग पद 11
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी पद 04
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग पद 05
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशंस इंजीनियरिंग पद 06
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग पद 06
मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग पद 05
वेतनमानः37,400 से 67,000 रुपये


उम्र सीमाः45 साल
अनुभवः पांच साल


शैक्षणिक योग्यताः
संबंधित विषय में बीई/बीटेक और एमई/एमटेक. इनमें से किसी एक में प्रथम श्रेणी होनी चाहिए.
या संबंधित विषय में बीई/बीटेक के साथ पीएचडी 
नोटः शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और वरीयता, ग्रेड और अंक के मानक आदि की विस्तृत जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट देखें

आवेदन शुल्कः 1,000 रुपये सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों के लिए
500 रुपये अनुसूचित जाति एवं जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए
आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे. इसकी रसीद आवेदन पत्र के साथ जरूर भेजें

यह भी पढ़ें: ट्रांसलेटर बनकर आप अपने करियर को दे सकते हैं नई उड़ान

ऐसे करें आवेदन
संस्थान की वेबसाइट http://dtu.ac.in/ के जरिये ऑनलाइन आवेदन करना है
ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट लेकर दस्तावेज के साथ संस्थान के पता पर भेजना है
ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट दस्तावेज के साथ लगाकर यूनिवर्सिटी के एडमिन्ट्रिरेटिव ब्लॉक के रिसेप्शन काउंटर पर भी जमा कर सकते हैं.
आवेदन में किसी तरह की परेशानी होने पर recruitment@dtu.ac.in पर ईमेल के जरिये संपर्क कर सकते हैं

आवेदन भेजने का पता
रजिस्ट्रार, दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी
शाहबाद दौलतपुर, बवाना रोड दिल्ली-110042

याद रखें
कंपनी का नामः दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी
पदः37

VIDEO: नाबालिग अपराधियों को यहां पढ़ाते हैं पुलिसकर्मी



आवेदन शुल्कः1,000 रुपये सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों के लिए
500 रुपये अनुसूचित जाति एवं जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए
आवेदन की अंतिम तिथिः 18 दिसंबर
वेबसाइटः http://dtu.ac.in/

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com