विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2021

DSSSB TGT Recruitment 2021: आज से शुरू आवेदन की प्रकिया, ऐसे भरना होगा फॉर्म

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) को TGT पदों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है.

DSSSB TGT Recruitment 2021: आज से शुरू आवेदन की प्रकिया, ऐसे भरना होगा फॉर्म
नई दिल्ली:

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) को TGT पदों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. जो उम्मीदवार प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक, TGT पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे DSSSB की आधिकारिक साइट dsssb.delhi.gov पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 जुलाई, 2021 तक है.

यह भर्ती अभियान केंद्र शासित प्रदेश में 5807  TGT पदों को भरेगा. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री या समकक्ष रखने वाले उम्मीदवार, कुल मिलाकर 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए इन आसान चरणों का पालन कर सकते हैं.

इन पदों पर होगी भर्ती

टीजीटी अंग्रेजी महिला - 961 पद
टीजीटी उर्दू पुरुष - 346 पद
टीजीटी बंगाली महिला - 1 पद
टीजीटी अंग्रेजी पुरुष - 1029 पद
टीजीटी उर्दू महिला - 571 पद71
टीजीटी संस्कृत पुरुष - 866 पद
टीजीटी संस्कृत महिला - 1159 पद
टीजीटी पंजाबी पुरुष - 382 पद
टीजीटी पंजाबी महिला - 492 पद

योग्यता

1. उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री और 45% अंक होने चाहिए
2. ट्रेंनिंग एजुकेशन में डिग्री/डिप्लोमा।
3.CTET क्लियर किया हो.   

सैलरी

चयनित उम्मीदवारों को 9300-34800 रुपये सैलरी प्रति महीने दी जाएगी. (आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां करें क्लिक)

DSSSB TGT Recruitment 2021: कैसे करें आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक dsssb.delhi.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2-  "DSSSB TGT Recruitment 2021" लिंक पर क्लिक करो.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4- अब अपने डॉक्यूमेंट्स जमा करें.

स्टेप 5- सबमिट लिंक पर क्लिक करो.

स्टेप 6-  अब फॉर्म का प्रिंटआउट लेना न भूलें.


सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन फीस 100 रुपये  देनी होगी. महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी, और भूतपूर्व सैनिक श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों कोछूट दी गई है. (डायरेक्ट आवेदन करने के लिए यहां करें क्लिक)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com