
DRDO Recruitment 2020: डिफेंस मेटैलर्जिकल रिसर्च लेबोरेटरी (DMRL) जूनियर रिसर्च फेलो (JRFs) और रिसर्च एसोसिएट्स (RAs) के पदों पर आवेदन मांगे हैं. सभी योग्य उम्मीदवार अपने सभी डॉक्यूमेंट्स ईमेल आईडी
admin@dmrl.dolo.in पर भेज सकते हैं. बता दें, कुल 21 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. जिसमें जूनियर रिसर्च फेलो के 21 पद और रिसर्च एसोसिएट्स के 3 पद शामिल हैं.
JRF (Metallurgy/Material Science): फर्स्ट डिवीजन के साथ Metallurgical इंजीनियरिंग / Materials विज्ञान और इंजीनियरिंग / सामग्री विज्ञान / सामग्री इंजीनियरिंग / सामग्री प्रौद्योगिकी में बीई / बीटेक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. MTech डिग्री और GATE क्वालिफाइड को प्रथामिकता दी जाएगी.
JRF (Physics): फर्स्ट डिवीजन के साथ फिजिक्स में MSc की हो. वहीं उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी जिन्होंने UGC/CSIR-NET/GATE की परीक्षा पास की हो.
JRF Chemistry: फर्स्ट डिवीजन के साथ केमिस्ट्री में MSc की हो. UGC/CSIR-NET/GATE को प्राथमिकता दी जाएगी.
उम्र सीमा
इंटरव्यू की तारीख के अनुसार JRF और RA के लिए आयु सीमा अधिकतम 28 साल और 35 साल है. आयु में SC/ST के लिए 5 साल और OBC उम्मीदवारों के लिए 3 साल की छूट है.
कैसे करना है आवेदन
अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स admin@dmrl.drdo.in. पर 2 जनवरी 2021 तक मेल के माध्यम से भेज सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं