DMRC Recruitment 2024: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने चीफ इंजीनियर और प्रोजेक्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती निकाली है. डीएमआरसी चीफ रेजिडेंट इंजीनियर की भर्ती भुवनेश्वर और चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर की भर्ती पटना (Patna) में करेगा, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डीएमआरसी की आधिकारिक वेबसाइट delhimetrorail.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. डीएमआरसी भर्ती 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 6 अगस्त 2024 है.
SBI ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर निकाली बंपर भर्ती, 1040 पदों के लिए आवेदन आज से शुरू
डीएमआरसी ने अपने आधिकारिक अधिसूचना में कहा कि स्पीड पोस्ट या ई-मेल के माध्यम से भेजे गए आवेदन फॉर्म प्राप्त करने की अंतिम तिथि 6 अगस्त 2024 होगी. अगर किसी उम्मीदवार का आवेदन अधूरा और लास्ट डेट के बाद प्राप्त होता है, तो उसे डीएमआरसी खारिज कर देगी.
DMRC Recruitment 2024: चीफ रेजिडेंट इंजीनियर / सिविल (DGM)
जरूरी योग्यता
अधिकारी को किसी प्रमुख पीएसयू/सरकारी संगठन के साथ काम करना चाहिए और उसके पास कम से कम 15 साल का अनुभव होना चाहिए. वहीं पटना में चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर पद के लिए अधिकारी के पास सिविल इंजीनियरिंग अनुशासन में काम करने का 25 साल का अनुभव होना चाहिए और मेट्रो/रेलवे परियोजनाओं की जानकारी होनी चाहिए.
2 लाख रुपये प्रति माह
डीएमआरसी चीफ रेजिडेंट इंजीनियर सीधी भर्ती के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को 70,000 रुपये से 2,00,000 रुपये मिलेंगे. वहीं पटना में चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 70,000 रुपये से 2,80,000 रुपये मिलेंगे. प्रतिनियुक्ति पर शामिल होने वाले उम्मीदवारों को मूल विभाग के वेतन और प्रतिनियुक्ति भत्ते के अनुसार भुगतान किया जाएगा. सेवानिवृत्ति के बाद अनुबंध के रूप में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को 1,82,500 रुपये प्रति माह मिलेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं