DMRC भर्ती: दिल्ली मेट्रो में 1,493 पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, ऐसे करें अप्लाई

DMRC Recruitment 2019: दिल्ली मेट्रो में निकले 1493 पदों पर अब 20 जनवरी तक आवेदन किया जा सकता है.

DMRC भर्ती: दिल्ली मेट्रो में 1,493 पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, ऐसे करें अप्लाई

Sarkari Naukri: दिल्ली मेट्रो की ये भर्ती रेगुलर और कॉन्ट्रेक्चुअल दोनों तरह की है.

खास बातें

  • दिल्ली मेट्रो में 1,493 पदों पर भर्ती होनी है.
  • इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन चल रहे हैं.
  • आवेदन की प्रक्रिया बढ़ा दी गई है.
नई दिल्‍ली:

Sarkari Naukri: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में निकले 1493 पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है. पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 जनवरी थी जिसे बढ़ाकर अब 20 जनवरी कर दिया गया है. ऐसे में जिन इच्छुक लोगों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे 20 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन चल रही है. दिल्ली मेट्रो की ये भर्ती रेगुलर और कॉन्ट्रेक्चुअल दोनों तरह की है. भर्ती एग्जीक्यूटिव और नॉन एग्जीक्टिव कैटेगरी के तहत होनी है. अधिकतर पदों पर इंजीनियरिंग वाले आवेदन कर सकते हैं. अलग-अलग पदों पर अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है. 
 
कैटेगरी और पदों की संख्या
रेगुलर एग्जीक्यूटिव- 60 पद
रेगुलर नॉन एग्जीक्यूटिव- 929 पद
एग्जीक्यूटिव कॉन्ट्रेक्ट (2 साल) 106 पद
नॉन एग्जीक्यूटिव कॉन्ट्रेक्ट (2 साल) 398 पद

योग्यता
अलग-अलग पदों पर अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है. योग्यता के संबंध में जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें.

उम्र सीमा
रेगुलर एग्जीक्यूटिव कैटेगरी 

इस कैटेगरी के लिए वो लोग आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 28 के बीच है. यानी जिनका जन्म 02.12.1989 से पहले और 01.12.2001 के बाद न हुआ हो.

रेगुलर नॉन-एग्जीक्यूटिव कैटेगरी 
कई पदों के लिए आयु सीमा 18 से 28 वर्ष रखी गई और कई पदों के लिए 18 से 30 वर्ष रखी गई है. 

कॉन्ट्रेक्चुअल एग्जीक्यूटिव
आयु सीमा 18 से 30 वर्ष

कॉन्ट्रेक्चुअल नॉन-एग्जीक्यूटिव
आयु सीमा 18 से 28 वर्ष 

इस आधार पर होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन
- इच्छुक लोग आवेदन करने के लिए वेबसाइट www.delhimetrorail.com/career.aspx पर जाएं.
- वेबसाइट पर दिए गए Advertisement - DMRC/HR/Rectt./I/2019 के सेक्शन पर जाएं.
- अब New Registration के लिंक पर क्लिक करें.
- यहां अपना नाम मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अन्य जानकारी सबमिट करें.
- अब आपका लॉग इन जनरेट हो जाएगा, अब वेबसाइट पर वापस जाकर Applicant Login पर क्लिक करें.
- अपना यूजर आईडी और पासवर्ड सबमिट करें.
- अब अपना एप्लीकेशन फॉर्म फिल करें.
- एप्लीकेशन फीस सबमिट करें.
- सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें