विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2017

डिपार्टमेंट ऑफ़ स्टेट ट्रांसपोर्ट, हरियाणा में 869 पदों पर भर्ती, 30 अप्रैल तक करें आवेदन

डिपार्टमेंट ऑफ़ स्टेट ट्रांसपोर्ट, हरियाणा में 869 पदों पर भर्ती, 30 अप्रैल तक करें आवेदन
डिपार्टमेंट ऑफ़ स्टेट ट्रांसपोर्ट, हरियाणा (Department of State Transport, Haryana) ने हेल्पर और स्टोरमैन के 869 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 30 अप्रैल, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: कुल पद 869
क्र.सं.पदरिक्तियां
1हेल्पर836 पद
2स्टोरमैन33 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से आईटीआई होनी चाहिए.

आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष अधिकतम उम्र 42 वर्ष निर्धारित की गई है.

वेतनमान:
क्र.सं.पदवेतनमान
1हेल्पररुपये 4440- 7440/-, ग्रेड पे-1300/-
2स्टोरमैनरुपये 4440- 7440/-, ग्रेड पे-1300/-
 
नौकरी स्थान:
इन पदों पर चयन के बाद योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति डिपार्टमेंट ऑफ़ स्टेट ट्रांसपोर्ट, हरियाणा की विभिन्न शाखाओं में की जाएगी.

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी (SPU) में जूनियर रिसर्च फेलो पदों पर भर्ती

आवेदन शुल्क:
क्र.सं.पदशुल्क
1सामान्य (अनारक्षित)100/- रूपये
2अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)100/- रूपये
3अनुसूचित जाति25/- रूपये
4अनुसूचित जनजाति25/- रूपये
 
चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन:
डिपार्टमेंट ऑफ़ स्टेट ट्रांसपोर्ट, हरियाणा (Department of State Transport, Haryana) में हेल्पर और स्टोरमैन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी BSNL की वेबसाइट www.externalexam.bsnl.co.in पर लॉग-इन कर 30 अप्रैल, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों और के लिए http://www.hartrans.gov.in/docs/recruitment%20helper%20and%20storeman_30.03.2017.pdf पर विजिट करें.

जॉब्स सेक्शन से जुड़े अन्य ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com