विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2017

CRPF में निकली बम्‍पर भर्ती, जल्‍द करें आवेदन

CRPF में निकली बम्‍पर भर्ती, जल्‍द करें आवेदन
Education Result
नई दिल्‍ली: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कांस्टेबल पद (तकनीकी और ट्रेड्समैन) के लिए पुरुष और महिला उम्मीदवारों के चयन के लिए परीक्षा आयोजित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसके लिए ऑनलाइन प्रोसेस जारी है. सरकारी नौकरी करने वाले लोगों के लिए यह एक अच्‍छा मौका है. यह भर्ती चालक, फिटर, दर्जी, ब्रास बैंड, पाइप बैंड, मोची, बढ़ई, गार्डनर, चित्रकार, कुक, जल वाहक, वॉशर आदि पदों के लिए की जा रही है.

यह भर्ती CZ (बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल), जेके (पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ (यूटी), जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान), NEZ (असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मिजोरम, सिक्किम, मणिपुर और नगालैंड पूर्वोत्तर क्षेत्र, C.R.P.F, गुवाहाटी) और SZ (आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पांडिचेरी, महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा) के लिए की जा रही है.

पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक होना अनिवार्य है. इसके अलावा सीआरपीएफ ने भी चयन के लिए अन्य विविध मानदंड तय किए है, जिसके लिए आपको ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखउक होगा.

आयु सीमा: 18-23 वर्ष (ड्राइवर पद के लिए 21-27 वर्ष)

उम्‍मीदवारों को अपनी एप्‍लीकेशन ऑनलाइन जमा करवानी होगी.

एप्‍लीकेशन फीस
जनरल/ओबीसी कैटेगरी के पुरुषों को 100 रुपए परीक्षा (आवेदन) शुल्क जमा करवाना होगा. एप्‍लीकेशन फीस एसबीआई चालान, अन्‍य बैक से नेट बैंकिंग के जरिए या फिर किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड के जरिए भरी जा सकती है.
कैंडिडेट 1 मार्च 2017 से पहले अपनी एप्‍लीकेशन जमा करा सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: