HRD मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने की कंपनियों से अपील, "स्‍टूडेंट्स के जॉब ऑफर वापस न लें"

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते अर्थव्‍यवस्‍था पर दीर्घकालीक प्रभाव न पड़े.

HRD मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने की कंपनियों से अपील,

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखर‍ियाल

नई दिल्ली:

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को कंपनियों से अपील की कि वे 'कैंपस प्लेसमेंट' के तहत स्‍टूडेंट्स को दी गई नौकरियों की पेशकश को कोविड-19 (COVID-19) महामारी की वजह से वापस न लें.

निशंक ने कहा, "प्लसेमेंट के बारे में स्नातक छात्रों की चिंताओं को दूर करने के लिए मैं कंपनियों से अपील करता हूं कि छात्रों को की गई नौकरियों की किसी भी पेशकश को वापस न लें. सरकार यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि कोविड-19 की स्थिति का अर्थव्यवस्था पर दीर्घकालिक असर न पड़े."

उन्होंने कहा, "इन छात्रों को नौकरियों के लिए न लेना अनुचित होगा जो असल में मेधावी हैं और देश को इस स्थिति से बाहर निकालने में मदद कर सकते हैं."

इससे पहले पिछले हफ्ते मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) से यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोरोनावायरस की महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर छात्रों का प्लेसमेंट प्रभावित नहीं हो. मानव संसाधन विकास मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये 23 आईआईटी के प्रमुखों के साथ संवाद में उन्हें इस उद्देश्य के लिये एक कार्यबल गठित करने का निर्देश दिया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

निशंक ने आईआईटी के प्रमुखों से कहा, "इन संस्थानों में प्लेसमेंट को लेकर एक कार्यबल गठित किया जाना चाहिए जो विभिन्न कंपनियों के साथ सम्पर्क में रहेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि इन संस्थानों में विगत वर्षो के स्तर से कम प्लेसमेंट न हो."