Chennai Metro Recruitment 2021: यहां निकली GM, AGM के पदों पर भर्ती, जानें- कैसे करना है आवेदन

चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड ने अपनी चेन्नई मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए जनरल मैनेजर (GM), एडिशनल जनरल मैनेजर (AGM) और डिप्टी जनरल मैनेजर ( DGM) के 8 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

Chennai Metro Recruitment 2021: यहां निकली GM, AGM के पदों पर भर्ती, जानें- कैसे करना है आवेदन

नई दिल्ली:

चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड ने अपनी चेन्नई मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए  जनरल मैनेजर (GM), एडिशनल जनरल मैनेजर  (AGM)  और डिप्टी जनरल मैनेजर ( DGM) के 8 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. बता दें, इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन कॉन्ट्रैक्ट आधार पर किया जाएगा. कॉन्ट्रैक्ट 2 साल के लिए होगा. वहीं उम्मीदवारों के काम को देखते हुए कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाया जा सकता है.

कैसे करें आवेदन

इन सभी पदों के लिए योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र डाक सेवा/कूरियर के माध्यम से और ईमेल के माध्यम से 4 जून को या उससे पहले जमा कर सकते हैं. आवेदन भेजने के लिए ईमेल आईडी senthil.s@cmrl.in. है.

ये है पता-  ज्वाइंट जनरल मैनेजर (Hr), चेन्नई मेट्रो रेल लिमिडिट, CMRL डिपोट, एडमिन बिल्डिंग  पूनमल्ली हाई रोड, कोयम्बेडु, चेन्नई - 600 107


कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा और उसके बाद मेडिकल टेस्ट किया जाएगा. उसके बाद, स्किल, एडिट्यूट, फिजिकल फिटनेस को देखा जाएगा.

सैलरी

जनरल मैनेजर (GM)- 1,50,000 से 1,90,000 रुपये  तक

एडिशनल जनरल मैनेजर  (AGM)- 1,20,000 रुपये तक.

डिप्टी जनरल मैनेजर ( DGM)- 90,000 रुपये तक

आवेदन फीस

जनरल उम्मीदवारों के लिए फीस 300 रुपये हैं, आरक्षित उम्मीदवारों के लिए फीस 50 रुपये है. (डायरेक्ट आवेदन करने के लिए यहां करें क्लिक)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com