विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2020

Central Bank of India Recruitment 2020: फैकल्टी और ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर निकली नौकरी, यहां करें आवेदन

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया जबलपुर रीजन के तहत RSETI मंडला और RSETI मंडला में ऑफिस असिस्टेंट के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस पद पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 दिसंबर 2020 है.

Central Bank of India Recruitment 2020: फैकल्टी और ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर निकली नौकरी, यहां करें आवेदन
नई दिल्ली:

Central Bank of India (CBI) Recruitment 2020:  सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया जबलपुर रीजन के तहत RSETI मंडला और RSETI मंडला में ऑफिस असिस्टेंट के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.  इस पद पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 दिसंबर  2020 है. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह यहां पढ़ लें जानकारी.

यहां पढ़ें डिटेल्स, इन पदों पर होंगी भर्ती

फैकल्टी-2 (1-At RSETI Jabalpur, 1-At RSETI Mandla)

ऑफिस असिस्टेंट-1(At RSETI Mandla)

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

फैकल्टी-  पोस्ट ग्रेजुएट,  ग्रामीण विकास में एमएसडब्ल्यू / एमए / समाजशास्त्र / मनोविज्ञान / बीएससी में एमए, बीएड के साथ कृषि में बीए की डिग्री ली हो.

ऑफिस असिस्टेंट- किसी  भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की हो, इसी के साथ कंप्यूटर नॉलेज के साथ BSw/BA/BCom की डिग्री ली हो.

उम्र सीमा

फैकल्टी - 65 साल

ऑफिस असिस्टेंट- 35 साल

सैलरी

फैकल्टी -हर महीने 20000 रुपये.

ऑफिस असिस्टेंट-हर महीने 12000 रुपये.

सिलेक्शन प्रोसेस

योग्य उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू  के लिए बुलाया जाएगा और इस संबंध में सोसायटी / ट्रस्ट का निर्णय अंतिम होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com