CBSE बोर्ड ने 118 पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, टेस्ट और इंटरव्यू से होगा चयन

CBSE Recruitment 2024: सीबीएसई बोर्ड ने हाल ही में नई भर्ती का ऐलान किया है. बोर्ड ने ए, बी, सी ग्रुप के कुल 118 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. आवेदन की प्रक्रिया 1 2 मार्च से शुरू है, जो 11 अप्रैल तक चलेगी.

CBSE बोर्ड ने 118 पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, टेस्ट और इंटरव्यू से होगा चयन

CBSE बोर्ड ने 118 पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन की लास्ट डेट नजदीक

नई दिल्ली:

CBSE Recruitment 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने एक बार फिर नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. सीबीएसई बोर्ड ने ए, बी, सी ग्रुप के कुल 118 पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. बोर्ड ये भर्तियां असिस्टेंट सेक्रेटरी, अकाउंट्स ऑफिसर, जूनियर अकाउंटेंट और अकाउंटेंट पदों पर करेगी. सीबीएसई भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 27 साल से 35 साल होनी चाहिए. बोर्ड ने पद के हिसाब से योग्यताएं अलग-अलग तय की हैं. उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में कार्य अनुभव का होना भी जरूरी है. इस भर्ती के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. योग्य उम्मीदवार 11 अप्रैल तक आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को बोर्ड द्वारा मांगे गए सभी प्रासंगिक और सहायक दस्तावेज संलग्न करने होंगे. CBSE Recruitment 2024: नोटिफिकेशन

UPSC न्यू भर्ती नोटिफिकेशन, असिस्टेंट प्रोफेसर सहति अन्य पद, सैलरी मिलेगी 2 लाख से ऊपर

CBSE Recruitment 2024: रिक्तियों का विवरण

असिस्टेंट सेक्रेटरीः 64 पद

अकाउंट ऑफिसरः 3 पद

जूनियर इंजीनियरः 17 पद

जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसरः 7 पद

अकाउंटेंटः 7 पद

जूनियर अकाउंटेंटः 20 पद

CBSE Recruitment 2024: उम्र सीमा

सीबीएसई भर्ती 2024 नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 27 साल और अधिकतम उम्र 35 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवार को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट है. 

CBSE Recruitment 2024: मासिक वेतन

सीबीएसई भर्ती 2024 में चयनित उम्मीदवारों को लेवल-02 से लेवल-10 (पदों के अनुसार) तक मासिक वेतन दिया जाएगा. 

UPSC NDA, NA 2 का रिजल्ट घोषित, अनमोल ने किया टॉप, Top 10 उम्मीदवारों की लिस्ट 

CBSE Recruitment 2024: जरूरी योग्यता 

पद के अनुसार योग्यताएं अलग-अलग तय की गई हैं. असिस्टेंट सेक्रेटरी पद के लिए बैचलर डिग्री के साथ बीएड, नेट या स्लेट में पास होने के साथ संबंधित विषय में पीजी डिग्री या पीजी डिग्री के साथ बीएड और नेट या स्लेट का होना जरूरी है. 

CBSE Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया 

आधिकारिक सूचना के अनुसार सीबीएसई भर्ती 2024 के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को बोर्ड के किसी भी कार्यालय में तैनात किया जाएगा. 

CBSE Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस (ग्रुप ए) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये है. वहीं जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस (ग्रुप बी, सी) वर्ग के उम्मीदवारों को 800 रुपये देना होगा. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ईएसएम और महिला वर्ग के उम्मीदवार को किसी प्रकार को कोई शुल्क नहीं देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

BOI Recruitment 2024: बैंक ऑफ इंडिया ने ऑफिसर पदों पर निकाली भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन, पूरी जानकारी यहां