
हिमाचल प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा अब आठ सितंबर को आयोजित की जाएगी. हिमाचल पुलिस मुख्यालय, शिमला में मंगलवार को हुई बैठक में लिखित परीक्षा की तारीख तय की गई. सिपाही भर्ती परीक्षा इस महीने की शुरुआत में रद्द कर दी गई थी. अधिकारी ने बताया कि राज्य के सभी केन्द्रों में दोपहर एक बजे से परीक्षा शुरू होगी. इससे पहले कांगड़ा जिले के परोल इलाके स्थित परीक्षा केन्द्र में उम्मीदवारों की जगह परीक्षा दे रहे उत्तर प्रदेश और हरियाणा के छह लोगों के पकड़े जाने के बाद राज्य सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी थी. इसके बाद और भी गिरफ्तारियां हुई थीं.
हिमाचल पुलिस में कांस्टेबल के 1063 पदों के लिए करीब 39 हजार परीक्षार्थी लिखित परीक्षा देंगे. परीक्षा में धांधली रोकने के लिए इस बार पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. सभी परीक्षा केंद्रों में कैमरे लगाए जाएंगे. इसके साथ ही केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई गई है. उम्मीदवारों एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड नहीं कर कर सकेंगे.
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर ए़डमिट कार्ड दिए जाएंगे. उम्मीदवार को परीक्षा के दिन एक कलर फोटो और अपना आईडी प्रूफ केंद्र लेकर जाना होगा, जिसके आधार पर उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड दिया जाएगा.
अन्य खबरें
Sarkari Naukri: इंडियन ऑयल में 176 पदों पर होगी भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन
RPSC SI Result 2019: राजस्थान सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां देखें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं