
BTSC Vacancy Recruitment: बिहार के सरकारी अस्पतालों में रोजगार की ढेरों संभावना पैदा हो गई है. बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTS) ने हाल ही में अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. 11 मार्च 2025 से शुरू हुई यह भर्ती प्रक्रिया अलग-अलग पदों के लिए चल रही है, जिनमें फार्मासिस्ट, ड्रेसर, डेंटिस्ट और जनरल मेडिकल ऑफिसर के पद शामिल हैं. कुल मिलाकर, आयोग ने 8,000 से अधिक पदों के लिए आवेदन मांगे है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 8 अप्रैल 2025 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
फार्मासिस्ट – 2473 पद
ड्रेसर – 3326 पद
डेंटिस्ट – 808 पद
जनरल मेडिकल ऑफिसर – 667 पद
इसके अलावा, इससे पहले बीटीएससी ने ओटी असिस्टेंट, एक्स-रे टेक्नीशियन, ईसीजी टेक्नीशियन और लैब टेक्नीशियन के पदों के लिए भी भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी.
आवेदन की प्रक्रिया
इन सभी पदों के लिए आवेदन 11 मार्च 2025 से शुरू हो चुके हैं, और उम्मीदवार 8 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया बीटीएससी की आधिकारिक वेबसाइट (btsc.bihar.gov.in) पर होगी.
आवेदन के लिए पात्रता और शैक्षिक योग्यता
फार्मासिस्ट के लिए – उम्मीदवार के पास डिप्लोमा इन फार्मेसी होना चाहिए और बिहार फार्मेसी काउंसिल में रजिस्ट्रेशन आवश्यक है.
ड्रेसर के लिए – उम्मीदवार को मैट्रिक की परीक्षा पास करनी होगी और मेडिकल ड्रेसर का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
डेंटिस्ट के लिए – डेंटल सर्जरी में डिग्री प्राप्त होनी चाहिए.
जनरल मेडिकल ऑफिसर – उम्मीदवार को मेडिकल डिग्री होनी चाहिए.
सभी पदों के लिए आयु सीमा 18 से 37 वर्ष तक निर्धारित की गई है, हालांकि राज्य सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.
परीक्षा और चयन प्रक्रिया
इन सभी पारा-मेडिकल पदों पर नियुक्ति लिखित परीक्षा के आधार पर की जाएगी. लिखित परीक्षा में कुल 75 अंक दिए जाएंगे, जबकि उम्मीदवार के अनुभव को 5 अंक प्रतिवर्ष के हिसाब से अधिकतम 25 अंक तक मूल्यांकन किया जाएगा.
आवेदन शुल्क
अनारक्षित वर्ग, एमबीसी और ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये होगा.
बिहार के आरक्षित वर्ग, महिला उम्मीदवारों और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये है.
अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये होगा.
ये भी पढ़ें-AIIMS INICET Registration: एम्स आईएनआई सीईटी जुलाई 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस लिंक से करें अप्लाई
भर्ती के लिए परीक्षा तिथियां
परीक्षाएं अलग-अलग तारीखों पर आयोजित की जाएंगी. कीट संग्रहकर्ता की परीक्षा 14 अप्रैल से शुरू होगी, जबकि प्रयोगशाला प्रावैधिक, शल्य कक्ष सहायक, ईसीजी टेक्नीशियन और एक्स-रे टेक्नीशियन की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होगी. विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारियों (जैसे कि सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, आदि) की परीक्षा 27 अप्रैल से आयोजित होगी। सभी परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में होंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं