BSF Recruitment 2022: बीएसएफ में जाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता. बॉर्डर सेक्योरिटी फोर्स (Border Security Force) ने हेड कांस्टेबल (Head Constable) और सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. बीएसएफ (BSF) ने कुल 286 पदों पर भर्ती निकाली है. बीएसएफ ने SI (मास्टर, ड्राइवर, वर्कशॉप), HC (मास्टर, इंजन ड्राइवर), HC (वर्कशॉप, क्रीव) पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बीएसएफ की इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in पर जाएं.
नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक पर जाएं.
रिक्तियों का विवरण (Vacancy Details)
सीमा सुरक्षा बल में कुल 286 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें सब इंस्पेक्टर (मास्टर) के 8 पद, सब इंस्पेक्टर (इंजन ड्राइवर) के 6 पद, सब इंस्पेक्टर (वर्कशॉप) के 2 पद, हेड कांस्टेबल (मास्टर) के 52 पद, हेड कांस्टेबल (इंजन ड्राइवर) के 64 पद, हेड कांस्टेबल (वर्कशॉप) के 19 पद और सीटी के 130 पद शामिल हैं.
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास की हो. जो उम्मीदवार एसआई (इंजिन ड्राइवर) पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास डिप्लोमा या डिग्री इन मेकेनिकल इंजीनियरिंग का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
आयु सीमा (Age Limit)
इन पदों के लिए 22 से 28 साल के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में सरकार के नियमों के अनुसार छूट प्राप्त होगी.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.
आवेदन प्रक्रिया (Application Process)
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों से संबंधित विज्ञापन रोजगार समाचार में प्रकाशित होने के 30 दिनों के भीतर उम्मीदवारों को आवेदन करना होगा.
महत्वपूर्ण तिथि (Important Date)
आवेदन करने की अंतिम तिथिः रोजगार समाचार में BSF Recruitment 2022 के प्रकाशित होने के 30 दिनों के भीतर आवेदन करना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं