विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2022

BRO Recruitment 2022: दसवीं-बारहवीं पास उम्मीदवारों के लिए निकली है नौकरी, मल्टी स्किल वर्क के 303 पदों के लिए करें आवेदन

BRO Recruitment 2022: सीमा सड़क संगठन (Board Roads Organization) ने कुल 303 पदों पर भर्ती निकाली है. ये भर्तियां मल्टी स्किल्ड वर्क (Multi Skilled Worker) के पदों पर है. आवेदन की अंतिम तिथि की जानकारी यहां से प्राप्त करें.

BRO Recruitment 2022: दसवीं-बारहवीं पास उम्मीदवारों के लिए निकली है नौकरी, मल्टी स्किल वर्क के 303 पदों के लिए करें आवेदन
मल्टी स्किल्ड वर्क के 303 पदों पर मौका
नई दिल्ली:

BRO Recruitment 2022: सीमा सड़क संगठन (Board Roads Organization) ने कुल 303 पदों पर भर्ती निकाली है. ये भर्तियां मल्टी स्किल्ड वर्क (Multi Skilled Worker) के पदों पर है. बीआरओ ने एमटीएस के पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन फॉर्म का प्रारूप आधिकारिक वेबसाइट पर दिया गया है. उम्मीदवार आधिकारिक साइट bro.gov.in के माध्यम से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और उसे सावधानीपूर्वक भर कर रजिस्टर्ड डाक से तय पते पर भेज दें. उम्मीदवार समय रहते ही आवेदन फॉर्म तय पर भेजें.

रिक्तियों का विवरण (Vacancy Details)

मल्टी स्किल्ड वर्कर (मेसन): 147 पद

मल्टी स्किल्ड वर्कर (नर्सिंग असिस्टेंट): 155 पद

सैलरीः पे लेवल 1 (18,000 रुपये से 56,900 रुपये)

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

मल्टी स्किल्ड वर्कर (मेसन) के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास होना या समकक्ष योग्यता जरूरी है. बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन में इंडस्टिरयल सर्टिफिकेट के साथ नेशनल काउंसिल फॉर ट्रेनिंग इन द वोकेशनल ट्रेड या स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग में सर्टिफिकेट होना चाहिए. वहीं मल्टी स्किल्ड वर्कर (नर्सिंग असिस्टेंट) पद के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से बॉयोलॉजी विषय के साथ बारहवीं की परीक्षा पास हो. नर्सिंग या ऑग्जिलरी नर्सिंग मिडवाइफरी में सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए.

आयु सीमा (Age Limit)

मल्टी स्किल्ड वर्कर (मेसन) के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए. वहीं मल्टी स्किल्ड वर्कर (नर्सिंग असिस्टेंट) के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 27 साल होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन एग्जाम, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और प्रैक्टिकल या ट्रेड टेस्ट के जरिए किया जाएगा.

आवेदन शुल्क (Application Fee)

सामान्य वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को इसके लिए 50 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपये और एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा.

आवेदन की अंतिम तिथिः रोजगार समाचार में इस विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 45 दिन अर्थात 23 मई 2022

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
HPSC Admit Card 2024: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड किया जारी
BRO Recruitment 2022: दसवीं-बारहवीं पास उम्मीदवारों के लिए निकली है नौकरी, मल्टी स्किल वर्क के 303 पदों के लिए करें आवेदन
SSC JE आंसर-की 2024 जारी, आपत्ति दर्ज कराने का मौका दो दिन बाद, 5 से 7 जून को हुई थी परीक्षा 
Next Article
SSC JE आंसर-की 2024 जारी, आपत्ति दर्ज कराने का मौका दो दिन बाद, 5 से 7 जून को हुई थी परीक्षा 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com