BPSC Teacher Cut Off Marks 2023: बिहार में 1 लाख से अधिक शिक्षकों की भर्ती होने जा रही है. इसके लिए भर्ती परीक्षा ली जा चुकी, डॉक्यूमेंट्स वेरीफाई किया जा चुका है, आंसर-की ही नहीं उम्मीदवारों की ओएमआर शीट भी जारी कर दी गई है. अब रिजल्ट का इंतजार है. बिहार लोक सेवा आयोग, बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी करेगा. बीपीएससी चेयरमैन अतुल प्रसाद के मुताबिक नतीजे मिड अक्टूबर यानी 15 अक्टूबर तक जारी किए जा सकते हैं. आयोग रिजल्ट के साथ हर पद के लिए कटऑफ भी जारी करेगा. कटऑफ हर कैटगरी के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग होगा. बीपीएससी टीआरई कटऑफ की बात करें तो एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के अनुसार, उम्मीदवारों को उत्तीर्ण घोषित होने के लिए न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करने होंगे.
BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम कल हो सकता है जारी, जानिए स्कूल टीचर रिजल्ट पर लेटेस्ट
सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में 40 प्रतिशत अंक लाने होंगे. वहीं पिछड़ी जाति के उम्मीदवारों को 36.5 प्रतिशत, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 34 प्रतिशत, महिला वर्ग और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 32 प्रतिशत अंल लाने होंगे. अभ्यर्थियों को केवल एक ही विषय का चयन करना होगा जिसमें वे उत्तीर्ण हुए हों, भले ही वे एक से अधिक पेपर में उत्तीर्ण हुए हों.
बीपीएससी टीचरों की सैलरी
बिहार में स्कूल टीचर के 1 लाख 70 हजार से अधिक पद भरे जाने हैं. ये भर्तियां राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में की जाएगी. भर्तियां प्राइमरी स्कूल टीचर (पहली से 5वीं तक) के 79, 943 पदों, माध्यमिक स्कूल टीचर (कक्षा 9वीं से 10वीं तक) के 32,916 पदों और उच्च माध्यमिक स्कूल टीचर (कक्षा 11वीं से 12वीं तक) के 57, 602 पदों पर का जानी है. प्राइमरी स्कूल टीचर पद पर चयनित उम्मीदवार को 25,000 रुपये , माध्यमिक स्कूल टीचर पद पर 31,000 रुपये और उच्च माध्यमिक स्कूल टीचर पद पर 32,000 रुपये सैलरी मिलेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं