BPSC Teacher Exam 2023: बीपीएससी बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त से किया जाना है. इसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. अगर आपके एडमिट कार्ड में गलत फोटो छप गई है या फिर किसी और की फोटो या आपकी फोटो समझ नहीं आ रही तो बीपीएससी ने ऐसे उम्मीदवारों को अपनी फोटो फिर से अपलोड करने की सुविधा दी है. बिहार लोक सेवा आयोग ने इस संबंध में एक नोटिस जारी किया है. बीपीएससी ने लेटेस्ट नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि सही फोटो अपलोड करने के लिए डैश बोर्ड पर लिंक 18 अगस्त से सक्रिय कर दिया जाएगा. उम्मीदवार बीपीएससी टीचर भर्ती एडमिट कार्ड में छपी फोटो को 20 अगस्त तक ठीक करा सकते हैं.
कैसे अपलोड करें नई फोटो
बिहार बंपर भर्ती के एडमिट कार्ड में अपनी नई फोटो को अपलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करें. अब एप्लीकेशन के एडमिट लिंक पर क्लिक करें और अपनी इमेज पर जाएं. यहां इमेज के आगे दिए गए एडमिट लिंक पर क्लिक कर अपनी नई फोटो अपलोड कर दें. फोटो अपलोड करने के बाद उम्मीदवार बीपीएससी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें.
3 दिनों का समय
बीपीएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सही फोटो अपलोड करने का लिंक 18 अगस्त से 20 अगस्त तक एक्टिव रहेगा. मतलब कि उम्मीदवारों को अपने सही अपलोड करने के लिए पूरे तीन दिन का समय मिलेगा.
अगले हफ्ते से परीक्षा
बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन अगले हफ्ते किया जाना है. यह परीक्षा 24, 25 और 26 अगस्त को होगी. तीनों दिन बीपीएससी परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के जरिए राज्य में शिक्षकों के 1 लाख 70 हजार से अधिक पदों को भरा जाना है. इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार भाग ले रहे हैं. जिसमें बिहार के ही नहीं बल्कि बिहार से बाहर राज्यों के भी उम्मीदवार हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं