BPSC Exam 2023: बीपीएससी ड्रग इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की तारीख जारी
नई दिल्ली: BPSC Drug Inspector Exam 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी ड्रग इंस्पेक्टर परीक्षा की तारीख जारी कर दी है. बीपीएससी ड्रग इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई से राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने बीपीएससी की इस भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से बीपीएसई ड्रग इंस्पेक्टर एग्जाम डेट और शेड्यूल देख सकते हैं. बीपीएसई भर्ती 2023 प्रक्रिया के जरिए राज्य में ड्रग इंस्पेक्टर के कुल 55 पदों को भरा जाएगा. ये भर्तियां बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के तहत की जा रही हैं.