BPSC Drug Inspector Bharti 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) कल, 31 मई को बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन सुधार विंडो बंद कर देगा. ऐसे में जिन उम्मीदवारों को बीपीएससी फॉर्म में कोई गलती रह गई है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in के माध्यम से अपने आवेदन फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं.
बिहार लोक सेवा आयोग, बीपीएससी भर्ती अभियान के जरिए राज्य में कुल 55 ड्रग इंस्पेक्टर पदों की भर्ती करेगा. बता दें कि इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 24 मई से दोबारा शुरू की गई थी, जिसकी अंतिम तारीख 30 मई थी.
Sarkari Naukri 2023: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का मौका, आयोग ने 64 पदों के लिए मांगे आवेदन
बीपीएस भर्ती के लिए उम्र सीमा
ड्रग इंस्पेक्टर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 1 अगस्त 2022 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए.
ये उम्मीदवार नहीं कर सकेंगे सुधार
बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी ड्रग इंस्पेक्टर 2023 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खोलने के संबंध में नोटिस जारी करते हुए कहा कि वैसे उम्मीदवार जो पूर्व में दिनांक 16 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं, उन्हें यह सुविधा उपलब्ध नहीं मिलेगी.
बीपीएससी ड्रग इंस्पेक्टर फॉर्म 2023 में ऐसे करें बदलाव | How to make changes to Drug Inspector Form 2023
- आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
- अपने लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.
- आवश्यक परिवर्तन करें.
- फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
- अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट देखत रहें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं