कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के चलते कई अहम रिक्रूटमेंट परीक्षाएं स्थगित की जा चुकी हैं. रिक्रूटमेंट प्रक्रिया में काफी बाधाएं आ रही हैं. ऐसे में परीक्षाओं में और देरी को रोकने के लिए बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) 64वें सिविल सर्विस कॉम्पिटिटिव एग्जाम के लिए ऑनलाइन ही इंटरव्यू आयोजित करने तैयारी कर रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया ने BPSC के अध्यक्ष के हवाले से लिखा है, "कोविड-19 महामारी को देखते हुए कमीशन सेलेक्शन प्रक्रिया को समय पर पूरा करने के लिए नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) के सहयोग से ऑनलाइन इंटरव्यू आयोजित करने के लिए जरूरी डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार कर रहा है. "
कमीशन 64वें सिविल सर्विस कंबाइंड एग्जाम का मेन रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में जारी करने की तैयारी कर रहा है. ये एग्जाम राज्य में पुलिस और एडमिनिस्ट्रेटिव डिपार्टमेंट के कई अहम पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किया गया था. इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के जरिए कुल 1395 पदों पर भर्ती की जाएगी.
BPSC के अध्यक्ष ने कहा, "डिजिटल इंटरव्यू के लिए NIC ऐसे सॉफ्टवेयर तैयार कर रहा है, जो पूरी तरह से सुरक्षित हों. मेन एग्जाम में सलेक्ट हुए उम्मीदवारों को इंटरव्यू देने के लिए अपने जिलों में स्थित NIC के ऑफिस में रिपोर्ट करना होगा."
उम्मीदवारों का इंटरव्यू वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लिया जाएगा."
उन्होंने आगे बताया," BPSC के अधिकारियों को अलग-अलग जिलों में नियुक्त किया जाएगा, जो डीएम के सहयोग से उम्मीदवारों को वेरिफाई करेंगे और ऑनलाइन इंटरव्यू की प्रक्रिया के पूरा करने के लिए सभी चीजों को सुनिश्चित करेंगे."
उन्होंने आगे कहा, "कोरोनावायरस महामारी के चलते कमीशन की ऑनलाइन इंटरव्यू आयोजित कराने की तैयारी उम्मीदवारों समेत इंटरव्यू लेने वाले अधिकारियों के लिए भी काफी आरामदायक रहेगी, क्योंकि इससे यात्रा करने के समय और पैसों की बचत होगी. "
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं