BPSC 65th Main Exam 2020: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने गुरुवार को 65वें कंबाइंड कॉम्पिटेटिव मेन एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है. शेड्यूल के अनुसार, BPSC 65वीं मुख्य परीक्षा 25, 26 और 28 नवंबर को आयोजित की जाएगी. 25 नवंबर के दिन यह परीक्षा 2 शिफ्ट में आयोजित होगी और बाकी दिन परीक्षा एक शिफ्ट में ही आयोजित की जाएगी.
Click Here For BPSC 65th Main Exam Schedule
जनरल हिंदी का पेपर 25 नवंबर के दिन पहली शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा और जनरल स्टडी पेपर 1 दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा. जनरल स्टडी पेपर 2 की परीक्षा 26 नवंबर को होगी और ऑप्शनल पेपर 28 नवंबर को 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा.
परीक्षा शुरू होने से 1 सप्ताह पहले उम्मीदवार अपने BPSC एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर लॉग इन करना होगा. आयोग पोस्ट के जरिए एडमिट कार्ड नहीं भेजेगा.
BPSC बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों के लिए 434 रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित कर रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं