विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2022

BOB Recruitment 2022: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 100 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन करें

BOB Recruitment 2022: बैचलर डिग्री रखने वाले उम्मीदवार क्रेडिट ऑफिसर और क्रेडिट-एक्सपोर्ट/ इंपोर्ट बिजनेस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. अन्य योग्यताओं के लिए नीचे पढ़ें.

BOB Recruitment 2022: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 100 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन करें
अंतिम तिथि 24 मार्च 2022
नई दिल्ली:

BOB Recruitment 2022: अगर आप भी 10 टू 5 की नौकरी का आनंद लेने के साथ काम का प्रेशर झेल सकते हैं तो बैंक की नौकरी से बेहतर विकल्प कुछ हो नहीं सकता है. बैंक ऑफ बड़ोदा (Bank of Baroda) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड (MMG)/ स्केल II, III जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड (SMG)/ स्केल-IV के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. बैंक ने पदों की संख्या 105 तय की है. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ोदा की ऑफिशियल साइट www.bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन माध्यम में करना होगा. ऑनलाइन फॉर्म 24 मार्च 2022 तक ही भरे जा सकते हैं.

 ये भी पढ़ें ः Bank of Baroda recruitment 2022 : बैंक ऑफ बड़ोदा में वैकेंसी, 42 पदों पर आवेदन का मौका

BOB Recruitment 2022: बैंक ऑफ बड़ोदा में निकली हैं बंपर वेकेंसी, जल्दी से करें आवेदन  

स्पेशलिस्ट ऑफिसरः 105 पद

पदों का विवरण

मैनेजर (MMG/ S-II):15 पद

क्रेडिट ऑफिसर (SMG/ S-IV) (MMG/S-III): 40 पद

क्रेडिट-एक्सपोर्ट/ इंपोर्ट बिजनेस (SMG/ S-IV), (MMG/ S-III): 20 पद

फोरक्स-एक्यूजिशन ओंड रिलेशनशिप मैनेजर (MMG/ S-III), (MMG/ S-II): 30 पद

योग्यता (Educational Qualification)

मैनेजर पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर साइंस या आईटी या डाटा साइंस में बीई या बीटेक डिग्री या कंप्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री हो. वहीं किसी भी विषय में बैचलर डिग्री रखने वाले उम्मीदवार क्रेडिट ऑफिसर और क्रेडिट-एक्सपोर्ट/ इंपोर्ट बिजनेस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं फोरक्स-एक्यूजिशन एंड रिलेशनशिप मैनेजर पद के लिए बैचलर डिग्री और मार्केटिंग या सेल्स में डिप्लोमा या पीजी डिग्री का होना आवश्यक है.  

आयु सीमा (Age Limit)

मैनेजर पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 24 साल और अधिकतम 34 साल होनी चाहिए. क्रेडिट ऑफिसर और क्रेडिट-एक्सपोर्ट/ इंपोर्ट बिजनेस के (SMG/ S-IV) ग्रेड के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 28 से 40 और (MMG/S-III) ग्रेड पर 25 से 37 साल होनी चाहिए. फोरक्स-एक्यूजिशन ओंड रिलेशनशिप मैनेजर पद के लिए 26 से 40 साल या 24 साल से 35 साल होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क (Application Fee)

जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है. जबकि एससी, एसटी और दिव्यागं वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में केवल 100 रुपये देना होगा. महिला उम्मीदवारों को भी आवेदन शुल्क 100 रुपये देना होगा. शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल वैलेट के माध्यम से करना होगा.

आवेदन प्रक्रिया (Application Process)

बैंक ऑफ बड़ोदा की वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर जाएं. होमपेज पर नीचे की ओर दिए गए करियर्स ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां पद की जानकारी के साथ ही ऑनलाइन आवेदन का ऑप्शन दिया गया है.

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 24 मार्च 2022 तक

ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथिः 24 मार्च 2022 तक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com