
PM Internship Scheme 2025: पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है. जिन स्टूडेंट्स ने अबतक आवेदन नहीं किया है उनके लिए एक और मौका है. क्योंकि अब आवेदन की आखिरी तारीख को आगे बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख अंतिम तिथि 12 मार्च थी.
पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 के लिए आवेदन की कोई फीस नहीं है, सभी छात्रों के लिए आवेदन निःशुल्क है. पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 भारत की टॉप कंपनियों में 12 महीने की इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा. भारत सरकार द्वारा 4,500 रुपये और उद्योग द्वारा 500 रुपये की मासिक सहायता दी जाएगी. इस योजना के जरिए से आपको 5,000 रुपये की मासिक सहायता मिलेगी.
इन सेक्टर में कर सकते हैं इटर्नशिप
बैंकिंग, रक्षा, विनिर्माण, शिक्षा, कृषि, सॉफ्टवेयर विकास, तेल, गैस, ऊर्जा, धातु, FMCG, दूरसंचार आदि सहित अलग-अलग फील्ड में इंटर्नशिप के मौके मिलेंगे.
कौन कर सकता है अप्लाई
इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 21-24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदक की पारिवारिक आय 8 लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आवेदक ने अपनी एसएससी और एचएससी या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए. उम्मीदवार को दो इंटर्नशिप ऑफर मिलेंगे, हालांकि, एक बार ऑफर मिलने के बाद, उम्मीदवार दिए गए समय सीमा के भीतर स्वीकार या अस्वीकार कर सकते हैं. इसके अलावा, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे प्रोविजनल ऑफर लेटर में इंटर्नशिप का पूरा डिटेल्स देखें.
ये भी पढ़ें-UPPSC PCS Mains 2025: यूपी पीसीएस मेंस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 900 से अधिक पदों पर होनी है भर्ती
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं