BHU Recruitment 2022: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में नौकरी करना चाहते हैं तो आज ही इन पदों के लिए आवेदन करें

BHU Recruitment 2022: अगर आप भी बीएचयू में नौकरी का सपना सजोए हुए हैं, तो यह मौका आपके लिए है. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने कई पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है.

BHU Recruitment 2022: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में नौकरी करना चाहते हैं तो आज ही इन पदों के लिए आवेदन करें

BHU Recruitment 2022: बीएचयू ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है.

नई दिल्ली:

BHU Recruitment 2022: यूपी-बिहार के लोगों का बीएचयू यानी बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में नौकरी पाने का सपना होता है. भगवान शिव की नगरी काशी में भला कौन नौकरी नहीं करना चाहता. अगर आप भी बीएचयू में नौकरी का सपना सजोए हुए हैं, तो यह मौका आपके लिए है. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (Banaras Hindu University) ने कई पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. बीएचयू के शिक्षक शिक्षा के लिए अंतर-विश्वविद्यालय केंद्र (IUCTE) में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. ये भर्तियां यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों में की जानी है. बीएचयू की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iucte.ac.in पर जाएं. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 30 सिंतबर 2022 है. 

शैक्षणिक योग्यता

बीएचयू ने प्रोफेसर से लेकर असिस्टेंट प्रोफेसर तक के पदों पर भर्ती निकाली है. प्रोफेसर पद के लिए वे भी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास पीएचडी डिग्री के साथ कम से कम दस साल कार्य करने का अनुभव हो. वहीं एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास पीएचडी डिग्री के साथ शिक्षण में आठ साल का अनुभव जरूरी है. असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए संबंधित विषय में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री के साथ यूजीसी नेट या स्लेट की परीक्षा पास की हो. 

आवेदन शुल्क

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी देना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम में करना होगा. उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 1000 रुपये देना होगा. 

कैसे करें आवेदन 

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार सबसे पहले बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट iucte.ac.in पर जाएं. इसके बाद भर्ती सेक्शन में जाकर एक्टिव लिंक से ऑनलाइन एप्लीकेशन पेज पर क्लिक करें. यहां से निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर लें. 

फॉर्म का प्रिंटआउट भी भेंजना होगा

बीएचयू की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 सिंतबर 2022 है. उम्मीदवारों को ऑनलाइन जमा हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर मांगे गए सभी दस्तावेजों के साथ आईयूसीटीई के सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के दफ्तर में 8 अक्टूबर से पहले भेजना होगा. उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें ऑनलाइन जमा हुए फॉर्म का प्रिंटआउट तय पते पर भेजना होगा, बिना इसके आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. 

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : 20 हज़ार देने वाले का पता लगे, 20 करोड़ देने वाला छुप जाये

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com