BEL Project Engineer Recruitment 2024: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. बीईएल ने प्रोजेक्ट इंजीनियर-I के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. पदों की कुल संख्या 13 है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 32 वर्ष होनी चाहिए. शैक्षणिक योग्यता के साथ उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में अनुभव भी होना चाहिए. चयनित उम्मीदवारों को पहले साल 40000 रुपये की मासिक आय दी जाएगी. बीईएल हर साल उम्मीदवारों की मासिक आय में वृद्धि करेगा.
कैसे होगा चयन
बीईएल भर्ती 2024 की नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. जो उम्मीदवार पद की आवश्यकताओं के अनुसार सभी तरह से पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, वे सीधे वॉक-इन इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं. उम्मीदवारों को अपने सभी शैक्षणिक और अनुभव प्रमाण पत्रों की ओरिजनल और फोटोकॉपी के साथ इंटरव्यू स्थल पर उपस्थित होना होगा. नियत तिथि के बाद उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को समिति द्वारा किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा.
बीईएल भर्ती के लिए योग्यता
प्रोजेक्ट इंजीनियर पद के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन, टेलीकम्युनिकेशन, कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या इंफॉर्मेशन साइंस में चार वर्षीय बीई या बीटेक डिग्री होना चाहिए. संबंधित क्षेत्र में दो साल का अनुभव होना चाहिए.
प्रति माह सैलरी
बीईएल भर्ती 2024 के लिए चयनित उम्मीदवारों को पहले वर्ष के दौरान 40000 रुपये, दूसरे वर्ष के दौरान 45000 रुपये और तीसरे वर्ष के दौरान 50000 रुपये की मासिक सैलरी दी जाएगी.
इंटरव्यू की तारीख और स्थान
बीईएल, जोधपुर, राजस्थान में वॉक-इन-इंटरव्यू की तारीख 28 अगस्त 2024
जामनगर, गुजरात में वॉक-इन-इंटरव्यू की तारीखः 5 सितंबर 2024 को
बीईएल भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क
बीईएल भर्ती 2024 के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 472 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा.
बीईएल भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन
बीईएल प्रोजेक्ट इंजीनियर की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग समय से पहले कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होना होगा. इससे पहले उम्मीदवारों को ईमेल आईडी pkhrrect@bel.co.in पर विधिवत भरे गए प्री-रजिस्ट्रेशन फॉर्म की स्कैन की गई कॉपी भेजकर चयन प्रक्रिया के लिए प्री-रजिस्टर करना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं