Banking Job: Indian Bank Recruitment 2022: इंडियन बैंक में क्लर्क और ऑफिसर के पदों पर मौका, जानें आवेदन की लास्ट डेट

​Indian Bank Recruitment 2022: इंडियन बैंक ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत क्लर्क/ ऑफिसर पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 अप्रैल 2022 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 14 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.

Banking Job: Indian Bank Recruitment 2022: इंडियन बैंक में क्लर्क और ऑफिसर के पदों पर मौका, जानें आवेदन की लास्ट डेट

Banking Job: Indian Bank Recruitment 2022: इंडिन बैंक में क्लर्क और ऑफिसर के पदों पर मौका

नई दिल्ली:

Indian Bank Recruitment 2022: इंडियन बैंक (INDIAN BANK) ने स्पोर्ट्स कोटा (Sports Quota) के तहत क्लर्क/ ऑफिसर जेएमजी स्केल-1 (Clerk / Officer in JMG Scale I) पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 अप्रैल 2022 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 14 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.indianbank.in पर जाएं और निर्देशानुसार ऑनलाइन फॉर्म भर लें. 

नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

48c71f7o

क्लर्क/ ऑफिसरः 12 पद

डिसिप्लिन के आधार पर रिक्तियों का विवरण

एथलेटिक्स (100 मी, 200 मी, 400 मी, 800 मी): 02 पद

बास्केट बॉलः 02 पद

क्रिकेटः 02 पद

हॉकीः 04 पद

वॉलीबॉल (यूनिवर्सल/अट्रैकर/लाबेरो): 02 पद

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

ऑफिसर जेएमजी स्केल-1 के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से 12वीं की परीक्षा पास हो या समकक्ष योग्यता हो. खिलाड़ी के तौर पर देश का प्रतिनिधित्व किया हो. क्रिकेट खिलाड़ी हो तो देश का प्रतिनिधित्व किया हो या रणजी या दुलीप ट्रॉफी खेला हो. 

क्लर्क पद के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होने के साथ जूनियर या सीनियर नेशनल या नेशनल खेलों में स्टेट का प्रतिनिधित्व किया हो. या कंबाइंड यूनिवर्सिटी टीम का सदस्य हो या इंटर यूनिवर्सिटी इवेंट में यूनिवर्सिटी टीम का हिस्सा हो और टॉप 3 पोजिशन पर हो या जिला स्तर पर खेल टीम का हिस्सा हो और इंटर डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप में हिस्सा लिया हो और पहले तीन स्थान पर हो. 

ये भी पढ़ें ः ICAR IARI Assistant Recruitment 2022: असिस्टेंट के 470 पदों पर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया 7 मई से शुरू

Sarkari Naukri: Railway Job 2022: रेलवे ने निकाली अप्रेंटिस के 1033 पदों पर रिक्तियां, 10वीं पास करें अप्लाई

State Health Society, Uttar Pradesh Recruitment 2022: मिडवाइफरी एजुकेटर के 18 पद, जानें सैलरी और आवेदन की लास्ट डेट 

खेल योग्यता प्रमाणपत्र

संबंधित खेलों के संबंधित जिलों / राज्य संघों / राष्ट्रीय संघों / विश्वविद्यालय परिषदों / खेल प्राधिकरणों के प्रमाण पत्र / प्रमाण पत्र पर ही विचार किया जाएगा.

आयु सीमा (Age Limit)

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 26 साल होनी चाहिए. एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में पांच साल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल की छूट है. 

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

उम्मीदवारों का चयन योग्यता, आयु सीमा, स्पोट्स परफॉर्मेंस और अचीवमेंट के आधार पर किया जाएगा. 

वेतन (Salary)

ऑफिसर जेएमजी स्केल-1 पद के लिए 36000 -1490/7 – 46430 – 1740/2 – 49910 - 1990/7 – 63840 रुपये मिलेंगे.

क्लर्क पद के लिए उम्मीदवारों को 17900-1000/3-20900-1230/3-24590-1490/4-30550-1730/7-42660-3270/1-45930-1990/1-47920 रुपये मिलेगा.

आवेदन शुल्क (Application Fee)

क्लर्क और ऑफिसर पद के लए उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये देना होगा. 

आवेदन प्रक्रिया (How to Apply)

इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर www.indianbank.in पर जाएं और करियर सेक्शन पर जाएं और अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें. 

महत्वपूर्ण तिथि (Important Date)

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रियाः 30 अप्रैल 2022 से 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 14 मई 2022 तक