Ayushman Bharat Jobs: जल्द होगी 1 लाख आयुष्मान मित्रों की भर्ती, इतनी होगी सैलरी

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojna) के तहत करीब 1 लाख आयुष्मान मित्रों की भर्ती की जाएगी. आयुष्मान भारत योजना 'Modicare' नाम से प्रसिद्ध है.

Ayushman Bharat Jobs: जल्द होगी 1 लाख आयुष्मान मित्रों की भर्ती, इतनी होगी सैलरी

Ayushman Bharat Yojana: इस योजना के तहत करीब 50 करोड़ भारतीय लाभान्वित होंगे.

खास बातें

  • आयुष्मान भारत योजना के तहत करीब 1 लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
  • आयुष्मान मित्रों को 15 हजार रुपये सैलरी दी जाएगी.
  • आयुष्मान मित्र योजना के तहत करीब 50 करोड़ भारतीय लाभान्वित होंगे.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को Ayushman Bharat Yojna लॉन्च की. इस योजना के तहत करीब 50 करोड़ भारतीय लाभान्वित होंगे. सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत करीब 10 करोड़ परिवारों का 5 लाख रुपये सालाना का स्वास्थ्य बीमा कराया जाएगा. इतना ही नहीं Ayushman Bharat योजना के तहत करीब 1 लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे. इस योजना के तहत आयुष्मान मित्रों की भर्ती की जाएगी. सभी सूचीबद्ध अस्पताल में रोगियों की सहायता के लिए ''आयुष्मान मित्र'' होंगे जो लाभार्थियों और अस्पताल के बीच समन्वय करेगा. वे सहायता डेस्क संचालित करेंगे और योजना में पंजीकृत करने एवं पात्रता की पुष्टि के लिए दस्तावेजों की जांच करेंगे.

Ayushman Bharat Scheme के लिए चयनित किए गए आयुष्मान मित्रों (Ayushman Mitra) को 15 हजार रुपये सैलरी दी जाएगी. वहीं प्रोफेशनल्स को  प्रोफेशनल्स को 50 हजार से 90 हजार रुपए तक की सैलरी दी जाएगी. उम्मीदवारों की नियुक्ति सरकारी अस्पताल, निजी अस्पताल, कॉल सेंटर, रिसर्च सेंटर और बीमा कंपनियों की जाएगी. 


Ayushman Bharat Jobs से जुड़ी हर जानककारी


कौन कर सकता है अप्लाई
- पास्टग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
- बीटेक वाले आवेदन कर सकते हैं. 
- अलग-अलग क्षेत्रों के एक्सपर्ट 
- जिनेक पेपर पब्लिश हो चुके हैं.
- जिनके पास पब्लिक हेल्थ सिस्टम प्रोजेक्ट्स में काम करने का अनुभव है.

उम्र सीमा
आयुष्मान मित्र के लिए 32 साल से कम उम्र के युवाओं को लिया जाएगा.

कौन करेगा नियुक्ति
नेशनल हेल्थ एजेंसी द्वारा यंग प्रोफेशनल्स प्रोग्राम के तहत आयुष्मान मित्रों की नियुक्ति की जाएगी.

सैलरी
सामान्य आयुष्मान मित्रों को 15 हजार रुपये.
प्रोफेशनल्स को 50 हजार से 90 हजार रुपए तक.

अन्य खबरें
आयुष्मान भारत योजना : क्या आपको मिलेगा मुफ्त इलाज, ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम
पांच राज्यों ने क्यों ठुकरा दी मोदी सरकार की आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना


VIDEO: पीएम मोदी ने आयुष्मान भारत का किया शुभारंभ

 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com