विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2021

असम न्यायिक सेवा परीक्षा (ग्रेड 3 पद) का नोटिफिकेशन जारी, यहां पढ़ें डिटेल्स

असम न्यायिक सेवा परीक्षा (ग्रेड 3 पद) की डिटेल जारी कर दी गई हैं. इस परीक्षा के लिए पंजीकरण 11 जून से शुरू होगा और 28 जून को समाप्त होगा.

असम न्यायिक सेवा परीक्षा (ग्रेड 3 पद) का नोटिफिकेशन जारी, यहां पढ़ें डिटेल्स
असम न्यायिक सेवा परीक्षा (ग्रेड 3 पद) का नोटिफिकेशन जारी हो गया है.
नई दिल्ली:

असम न्यायिक सेवा परीक्षा (ग्रेड 3 पद) की डिटेल जारी कर दी गई हैं. इस परीक्षा के लिए पंजीकरण 11 जून से शुरू होगा और 28 जून को समाप्त होगा. परीक्षा शुल्क जमा करने की सुविधा 1 जुलाई तक खुली रहेगी. परीक्षा की फीस 500 (एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये) है.

इस भर्ती अभियान के माध्यम से असम न्यायिक सेवा के ग्रेड 3 में कुल 22 पद भरे जाएंगे.

आयु सीमा
लॉ ग्रेजुएट्स के उम्मीदवार, जिनकी उम्र 38 वर्ष से कम है, वे इस परीक्षा में बैठने के पात्र हैं. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 43 वर्ष है.

कैसे होगा चयन?

उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होगा. प्रारंभिक परीक्षा में 60% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. 

मुख्य परीक्षा में 60% से अधिक और प्रति पेपर में 45% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू 50 अंकों के लिए होगा. बता दें कि आधिकारिक अधिसूचना में परीक्षा की तारीख के बारे में जानकारी नहीं दी गई है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com