
5 High paying jobs for AI Engineer : अगर आप एआई इंजीनियर हैं तो आपके लिए देश-विदेश में नौकरी के सुनहरे अवसर हैं. आपको बता दें कि दिन पर दिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारी लाइफस्टाइल का हिस्सा बनता जा रहा है. जिसके कारण एआई की मांग बढ़ती जा रही है. ऐसे में आइए जानते हैं फोर्ब्स के अनुसार, कौन सी 5 नौकरियां हैं जो आपको करोड़ों का पैकेज दिला सकती हैं.
बिना एक रुपए खर्च किए सीखिए Rocket Science, IIT करा रहा है Free कोर्स, यहां जानिए सारी डिटेल
टॉप 5 एआई इंजीनियर हाई पेड सैलरी जॉब
मशीन लर्निंग इंजीनियर - मशीन लर्निंग इंजीनियर का काम सिस्टम बनाना होता है, जो प्रीडिक्शन कर सके. इसके लिए आपको लगभग सलाना 1.41 करोड़ रुपये की नौकरी मिल सकती है.
कंप्यूटर विजन इंजीनियर - यह इंजीनियर एल्गोरिदम और सिस्टम डेवलप करते हैं, जो कंप्यूटर को विजुअल डेटा प्रोवाइड करते हैं. इस तरह के इंजीनियर लगभग सलाना 1.11 करोड़ रुपये कमा सकते हैं.
रोबोटिक्स इंजीनियर - ये इंजीनियर रोबोटिक्स एप्लीकेशन बनाने का काम करते हैं. ये लोग सलाना लगभग 1.04 करोड़ रुपये कमा सकते हैं.
डीप लर्निंग स्पेशलिस्ट - ये इंजीनियर एडवांस मशीन लर्निंग टेक्नीक बनाने का काम करते हैं. यह भी सलाना 1.34 करोड़ कमा कर सकते हैं.
डेटा साइंटिस्ट - एआई डेटा साइंटिस्ट डेटा बेस्ट निर्णयों को मदद लेने में कंपनीज की मदद करते हैं. ये सलाना 1.07 करोड़ रूपये तक कमा सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं