AP Police Constable Result 2023: आंध्र प्रदेश राज्य राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (APSLPRB) ने राज्य पुलिस बल में पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) के पद के लिए आयोजित प्रारंभिक लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने एपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की प्री परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट slprb.ap.gov.in से अपने रिजल्ट को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. एपी पुलिस कांस्टेबल प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 22 जनवरी 2023 को किया था. यह परीक्षा राज्य के 34 कस्बों व शहरों में आयोजित की गई थी. आंध्र प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा में कुल 4,58,219 उम्मीदवारों ने भाग लिया था. एपी पुलिस कांस्टेबल प्रीलिम्स परीक्षा का आंसर-की 23 जनवरी को जारी किया गया था.
Indian Post: भारतीय डाक विभाग में 40 हजार रिक्तियां, 10वीं पास के लिए बंपर सरकारी नौकरी
आंध्र प्रदेश राज्य राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा जारी किए गए सूचना के अनुसार, 95,208 उम्मीदवारों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है. इस परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को अब चयन प्रक्रिया के अगले चरण यानी पीएमटी/पीईटी में भाग लेना होगा. शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को पीएमटी/पीईटी में उपस्थित होने के लिए समय पर स्टेज II ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरना होगा. पीएमटी/पीईटी के लिए स्टेज II फॉर्म 13 फरवरी को दोपहर 3 बजे से 20 फरवरी को शाम 5 बजे तक भरे जाएंगे.
एपी पुलिस कांस्टेबल का चयन प्रीलिम्यरी लिखित परीक्षा, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और फाइनल लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. उम्मीदवारों का अंतिम चयन फाइनल परीक्षा और पीईटी के अंकों के आधार पर किया जाएगा. बोर्ड ने एपी पुलिस कॉन्स्टेबल प्री रिजल्ट के साथ ही कट-ऑफ, अंतिम आंसर-की और स्कैन की गई ओएमआर शीट भी जारी की हैं.
AP पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 6100 पदों को भरा जाना है, जिसमें 3580 पुलिस कांस्टेबल (सिविल) (पुरुष और महिला) और 2520 पुलिस कांस्टेबल (पुरुष) शामिल हैं.
AP Police Constable Result 2023: ऐसे करें चेक
1.सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट slprb.ap.gov.in पर जाएं.
2.होमपेज पर, “SCT PC PWT RESULTS” पर क्लिक करें.
3.अब पंजीकरण संख्या, पीडब्ल्यूटी हॉल टिकट संख्या दर्ज करें और जमा करें.
4.एपी पुलिस कांस्टेबल परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.
5.अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं