Air India Recruitment 2020: एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने 160 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. इनमें ड्यूटी मैनेजर, ड्यूटी ऑफिसर, जूनियर एग्जिक्यूटिव, कस्टमर एजेंट, असिस्टेंट समेत अन्य कई पद शामिल हैं. इन पदों पर चयन के लिए वॉक इन इंटरव्यू होगा. ये भर्तियां मुंबई स्टेशन के लिए अनुबंध के आधार पर की जाएगी. इंटरव्यू का आयोजन पदों के अनुसार 10 और 11 मार्च 2020 को होगा. भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी नीचे दी गई है.
पद के नाम
ड्यूटी मैनेजर, ड्यूटी ऑफिसर, जूनियर एग्जिक्यूटिव, कस्टमर एजेंट, असिस्टेंट और अन्य
कुल पदों की संख्या
160 पद
योग्यता
अधिकतर पदों पर ग्रेजुएट्स आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रहे कि अलग-अलग पदों पर अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है. योग्यता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-स्क्रीनिंग/इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क है. वहीं, एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क देय नहीं है. शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम किया जाएगा.
यहां होगा वॉक-इन
सिस्टम एंड ट्रेनिंग डिविजन, सेकेंड फ्लोर, जीएसडी कॉम्प्लेक्स, सहर पुलिस स्टेशन के पास, एयरपोर्ट गेट नंबर-5, सहर, अंधेरी-ई, मुंबई-400099
ऐसे करें आवेदन
-आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
Air India Notice Link
-अब आपकी स्क्रीन पर नोटिफिकेशन आ जाएगा.
-इसमें दिया गया आवेदन फॉर्म प्रिंट कर लें.
-अब इसमें मांगी गई सभी जरूरी जानकारियां भरें.
- इंटरव्यू के दिन अपने साथ भरा हुआ आवेदन फॉर्म, पासपोर्ट साइज की एक रंगीन फोटो, डिमांड ड्राफ्ट और मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी और मूल प्रतियां लेकर जाएं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं