CTET 2022 की परीक्षा 9 जनवरी से शुरू
नई दिल्ली: CBSE CTET Exam Schedule: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके मुताबिक 28 और 29 दिसंबर की परीक्षाएं हो चुकी हैं और अब परीक्षाएं 9 जनवरी से शुरू होनी है. शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सीटीईटी 9 जनवरी से 7 फरवरी 2023 तक आयोजित की जाएगी. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सभी परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड के माध्यम से आयोजित की जाएंगी. यह परीक्षा देश भर के लगभग 211 शहरों में आयोजित की जाएगी. सीटीईटी परीक्षा का शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in पर उपलब्ध है, उम्मीदवार इसे वेबसाइट से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.