CTET 2022 की परीक्षा 9 जनवरी से शुरू, पेपर 1 और पेपर 2 का पैटर्न और मार्किंग स्कीम 

CTET 2022: सीटीईटी की 28 और 29 दिसंबर की परीक्षाएं हो गई हैं. शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अब सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 9 जनवरी से 7 फरवरी 2023 तक किया जाएगा. 

CTET 2022 की परीक्षा 9 जनवरी से शुरू, पेपर 1 और पेपर 2 का पैटर्न और मार्किंग स्कीम 

CTET 2022 की परीक्षा 9 जनवरी से शुरू

नई दिल्ली:

CBSE CTET Exam Schedule: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके मुताबिक 28 और 29 दिसंबर की परीक्षाएं हो चुकी हैं और अब परीक्षाएं 9 जनवरी से शुरू होनी है. शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सीटीईटी 9 जनवरी से 7 फरवरी 2023 तक आयोजित की जाएगी. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सभी परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड के माध्यम से आयोजित की जाएंगी. यह परीक्षा देश भर के लगभग 211 शहरों में आयोजित की जाएगी. सीटीईटी परीक्षा का शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in पर उपलब्ध है, उम्मीदवार इसे वेबसाइट से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. 

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 का आयोजन 20 भाषाओं में किया जाएगा. सीबीएसई सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) मोड में परीक्षा आयोजित करेगा. इस परीक्षा में दो पेपर होंगे. पेपर 1 कक्षा 1 से 5 के छात्रों को पढ़ाने के लिए शिक्षक के पद पर की जाएगी. जबकि पेपर 2 कक्षा 6 से 8 के छात्रों को पढ़ाने के लिए शिक्षक के पदों के लिए होगी. पेपर 1 और पेपर 2 दोनों ढाई घंटे की अवधि के होंगे.

CTET पेपर 1 कुल 150 अंकों के लिए होगा. पेपर 1 में कुल 5 सेक्शन होंगे. बाल विकास और शिक्षाशास्त्र,  भाषा I (अनिवार्य), भाषा II (अनिवार्य), गणित और पर्यावरण अध्ययन से 30-30 प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक के लिए होगा. 

Sainik School Admit Card 2023: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड aissee.nta.nic.in पर जारी, Direct link से डाउनलोड करें

CTET पेपर 2 की परीक्षा भी कुल 150 अंकों के लिए होगी. इस पेपर में चार सेक्शन होंगे. प्रतेय्क प्रश्न एक अंक के लिए होगा. बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा I (अनिवार्य), भाषा II (अनिवार्य) से 30-30 अंकों के लिए प्रश्न होंगे. वहीं गणित और विज्ञान से 30 + 30 प्रश्न, कुल 60 अंकों के लिए प्रश्न होंगे. सामाजिक अध्ययन और सामाजिक विज्ञान से कुल 60 अंकों के लिए 60 प्रश्न पूछे जाएंगे. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com