आईआईटी के पूर्व छात्रों ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) आधारित एक स्टार्टअप शुरू किया है जो लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को कोविड-19 (COVID-19) लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान तैयारी करने में मदद कर सकता है.
इसके तहत विभिन्न प्रश्नपत्र वेबसाइट ' www.excelonacademy.com' पर उपलब्ध है. इसके तहत हर अभ्यर्थी विभिन्न विषयों में अपनी कमजोरियों का पता लगा सकता है.
'एक्सेल ऑन एकेडमी' के सह-संस्थापक टी उदय कुमार ने कहा कि UPSC की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी के लिए 12 से 15 महीनों के समय में आखिरी कुछ हफ्ते काफी महत्वपूर्ण होते हैं. ऐसे में AI आधारित प्रश्नपत्र काफी मददगार साबित हो सकते हैं. इससे छात्रों की कमजोरियों की भी जानकारी मिल सकती है.
कुमार आईआईटी मद्रास के छात्र रह चुके हैं और उन्होंने एम कुमार राजू के साथ मिलकर इस स्टार्टअप की स्थापना की है.
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के मुताबिक, "31 मई को आयोजित होने वाला सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम स्थगित हो गया है. एग्जाम की नई तारीखों के बारे में निर्णय स्थिति का जायजा लेने के बाद 20 मई को लिया जाएगा."
इसके अलावा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन भी जूनियर इंजीनियरिंग (पेपर-1) एग्जामिनेशन, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी एग्जाम, और कंबाइंडहायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम के स्किल टेस्ट की घोषणा कर सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं