Airports Authority of India Bharti 2023: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. एएआई ने जूनियर एग्जिक्यूटिव के पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं, जो आज से शुरू हो रही है. एएआई भर्ती 2023 के लिए आवेदन फॉर्म आज, 1 नवंबर से शुरू कर दिए गए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एयरपोर्ट ऑथोरिटी की इस नौकरी के लिए आधिकारिक वेबसाइट aai.aero के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2023 है.
AAI Recruitment 2023: रिक्तियां और आयु सीमा
एएआई जूनियर एग्जिक्यूटिव भर्ती 2023 अभियान के जरिए जूनियर एग्जिक्यूटिव के कुल 496 पदों को भरा जाएगा. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 27 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट है.
AAI Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से साइंस और मैथ विषय के साथ तीन वर्षीय बीएससी फुल टाइम रेगुलर डिग्री होना चाहिए या इंजीनियरिंग के किसी भी विषय में बीई-बीटेक डिग्री हो.
AAI Recruitment 2023: आवेदन शुल्क
सामान्य व जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजातित और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देने से छूट है.
UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी ने असिस्टेंट डायरेक्ट के 46 पद पर निकाली भर्ती, डिटेल यहां जानें
AAI Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया
जूनियर एग्जिक्यूटिव पदों के लिए एएआई लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा. यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी, जिसमें सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे. बता दें कि परीक्षा में नेगिटव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं है.
एएआई भर्ती 2023 के लिए कैसे अप्लाई करें | How to apply for AAI Junior Executive Recruitment 2023
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.aai.aero पर जाएं.
होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें.
इसके बाद आवेदन पत्र भरें.
सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं