विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2019

एक तरफ BHU में मुस्लिम प्रोफेसर की नियुक्‍ति पर मचा बवाल, वहीं, संस्‍कृत महाविद्यालयों में खाली पड़े हैं लेक्चरार के 709 पद

संस्कृत महाविद्यालयों में लेक्चरार के कुल 709 पद खाली हैं. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी विश्वविद्यालयों को छह महीने की अवधि के भीतर रिक्त पदों को भरने के लिए कहा है.

एक तरफ BHU में मुस्लिम प्रोफेसर की नियुक्‍ति पर मचा बवाल, वहीं, संस्‍कृत महाविद्यालयों में खाली पड़े हैं लेक्चरार के 709 पद
देश में कुल 760 संस्कृत कॉलेज चल रहे हैं, जिनमें से 468 उत्तर प्रदेश में हैं.
नई दिल्ली:

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने कहा कि संस्कृत महाविद्यालयों में लेक्चरार के कुल 709 पद खाली हैं. ये जानकारी उन्होंने लोकसभा में सांसद कनकमल कटारा और रामचरण बोहरा के सवाल के जवाब में दी. रमेश पोखरियाल ने बताया कि देश में कुल 760 संस्कृत कॉलेज चल रहे हैं, जिनमें से 468 उत्तर प्रदेश में हैं. संस्कृत कॉलेजों की संख्या के मामले में ओडिशा 59 कॉलेजों के साथ दूसरे नंबर पर है. जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सिर्फ एक संस्कृत कॉलेज है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी विश्वविद्यालयों को छह महीने की अवधि के भीतर रिक्त पदों को भरने के लिए कहा है.

सरकार द्वारा संस्कृत महाविद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों पर सवाल उठाने जाने पर मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि यूजीसी विकास के लिए बुनियादी ढांचा और संस्कृत में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए पात्र महाविद्यालयों को विकास सहायता और अनुदान प्रदान करता है. शिक्षण और अनुसंधान में प्रवेश के लिए न्यूनतम मानक सुनिश्चित करने के लिए आयोग ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) भी शुरू की है.

आपको बता दें कि बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में असिस्टेंट प्रोफेसर फिरोज खान की नियुक्ति को लेकर पिछले 15 दिनों से चल रहा छात्रों का धरना प्रदर्शन 22 नवंबर की शाम को खत्म हो गया है. विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों से बीएचयू प्रशासन ने दस दिन का समय मांगा है.

संस्कृत विभाग के छात्रों का कहना है कि शुक्रवार को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा लिखित आश्वासन पर धरना समाप्त कर रहे हैं, लेकिन समस्याओं का समाधान न होने तक हम कक्षाओं का बहिष्कार करेंगे. इसके अलावा छात्रों का कहना है कि धरना भले ही खत्म हो गया, लेकिन आंदोलन अभी भी जारी रहेगा.

अन्य खबरें
SSC CGL 2017: सीजीएल 2017 परीक्षा के फाइनल मार्क्स जारी, ऐसे करें चेक
RRB, Sarkari Naukri: रेलवे ने 10वीं पास के लिए 1104 पदों पर निकाली वैकेंसी, परीक्षा के बिना ही हो जाएगा सेलेक्शन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com