"हम और हमारा परिवार डरना नहीं, लड़ना जानते हैं..." : लालू के बच्चों पर ED के छापों को लेकर बोलीं बेटी रोहिणी आचार्य

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रोहिणी की मां राबड़ी देवी से पटना स्थित आवास पर पूछताछ की थी, उसके बाद बड़ी बहन मीसा भारती के दिल्ली स्थित घर पर भी पूछताछ के लिए गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सीबीआई ने हाल ही में राजद के नेता लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से पूछताछ की थी.
पटना:

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद (RJD President Lalu Prasad) की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने केंद्र सरकार पर परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. रोहिणी आचार्य ने आज एक के बाद एक कई सारे ट्वीट किए. ट्वीट करते हुए रोहिणी ने लिखा बस इनका एक ही मकसद है. किसी भी तरह से लालू परिवार को झुकाना. चाहे नीचता की कितनी भी हदें पार करनी पड़े. ये लोग करेंगे और करते ही  रहेंगे... तेरे हर नापाक इरादे को, अपने बुलंद हौसले से, धूल में मिलाना जानते हैं. हम लालूवादी.

रोहिणी आचार्य द्वारा किए गए अन्य ट्वीट

एक ट्वीट में रोहिणी आचार्य ने लिखा यह अन्याय हम याद रखेंगे. सब याद रखा जाएगा. बहन के छोटे - छोटे बच्चों ने क्या गुनाह किया है ? गर्भवती भाभी ने क्या गुनाह किया है ? क्यों सबको टॉर्चर किया जा रहा है ? आज सुबह से सबको टॉर्चर किया जा रहा है.  इनलोगों का गुनाह सिर्फ इतना ही है न कि फासिस्ट और दंगाईयों  के आगे कभी.

एक ट्वीट में रोहिणी ने लिखा लालू जी और लालू जी का परिवार डरना नहीं लड़ना जानते हैं..

भाजपा सरकार का हिटलर शाही फरमान है, ईमान बेचने का पैगाम है, मगर झुकने को तैयार नहीं बिहारी माटी का जो लालू तेजस्वी लाल है..

Advertisement

नहीं झुका लालू- राबड़ी परिवार. तुमलोगों के इस अन्याय का जवाब वक्त आने पर मिलेगा. अब यह सब बर्दाश्त से बाहर है.

Advertisement

कंस ने भी गर्ववती माता का अपमान किया था फिर क्या हुआ कंश का याद तो होगा ही ? तुमलोगों का भी वक्त नजदीक है.

Advertisement


तुमलोग और कितना गिरोगे. समय बलवान होता है. पंद्रह साल पुराना बंद केस को खोलकर दंगाई, बेटी जलाओ पार्टी, भगोड़े, तड़ीपार लोग क्या साबित करना चाहते हो ?  कुछ तो शर्म करो. घर में एक गर्भवती बहु है. बहनों के छोटे - छोटे बच्चे हैं.  उन्हें टॉर्चर करने का पाप तो तुमलोगों को लगेगा ही .

Advertisement

बता दें केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रोहिणी की मां राबड़ी देवी से पटना स्थित आवास पर पूछताछ की थी, उसके बाद बड़ी बहन मीसा भारती के दिल्ली स्थित घर पर भी पूछताछ के लिए गई थी. वहीं आज भी 'लैंड फॉर जॉब' स्कैम से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की 15 जगहों पर छापेमारी चल रही है. ईडी की ये रेड तेजस्वी यादव और आरजेडी नेता अबू दुजाना के अलावा दिल्ली में तेजस्वी यादव की बहन हेमा यादव और गाजियाबाद में बहन रागिनी के यहां भी चल रही है. कुल 15 से 20 लोकेशन हैं यूपी, बिहार, मुम्बई और दिल्ली की जहां रेड चल रही हैं.

यह भी पढ़ें-
शहीद जवानों के परिजनों को धरनास्थल से हटाया गया, हिरासत में लिए गए BJP सांसद के समर्थक
कर्नाटक में भाजपा का दांव-प्रचार समिति के अध्यक्ष बने CM बोम्मई, येदियुरप्पा की यह होगी भूमिका

Featured Video Of The Day
India Budget 2026: आपकी जेब पर क्या होगा असर? देखिए 1 Feb को NDTV India पर
Topics mentioned in this article