प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) ने आज दिल्ली के प्रगति मैदान में 5जी सेवाओं (5G services) की लॉन्चिंग के साथ ही यूरोप में एक कार परीक्षण ड्राइव किया. पीएम मोदी ने नई दिल्ली के प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में बैठकर ही 5जी तकनीक की मदद से यूरोप में कार चलाई. इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने प्रधानमंत्री मोदी की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, "दुनिया चला रहा भारत".
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 के छठे एडिशन का उद्घाटन करने के बाद सभा को संबोधित किया. मोदी ने कहा कि आज की तेजी से बदलती दुनिया में भारत को शीर्ष पर चढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है. पीएम ने कहा कि भारत और भारतीय इससे कम पर समझौता नहीं कर सकते. चौथी अद्यौगिक क्रांति का नेतृत्व भारत करेगा.
WATCH | Prime Minister @narendramodi tries his hands on virtual wheels at the exhibition put up at Pragati Maidan before the launch of 5G services in the country. pic.twitter.com/zpbHW9OiOU
— Prasar Bharati News Services & Digital Platform (@PBNS_India) October 1, 2022
दिल्ली के प्रगति मैदान पीएम ने में जियो पवेलियन में प्रदर्शित ट्रू 5G उपकरणों को देखा और ‘जियो-ग्लास' को पहन कर उसका अनुभव भी किया. उन्होंने युवा Jio इंजीनियरों की एक टीम द्वारा एंड-टू-एंड 5G तकनीक के स्वदेशी विकास को भी समझा. इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव, दूरसंचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान, रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी भी उपस्थित रहे.
यहां रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने पीएम मोदी को 5जी सेवाओं के बारे में फुल डेमो दिया. यहां पीएम मोदी ने 5जी सेवाओं का प्रत्यक्ष अनुभव किया.
ये भी पढ़ें :
- पीएम मोदी आज 5जी सेवा की करेंगे शुरुआत, जानें इससे जुड़ी 10 बातें
- बेवजह की बयानबाजी से बचें : RJD के नेताओं को तेजस्वी यादव की सलाह
- आज से होम-कार लोन हुआ महंगा : SBI,HDFC समेत कई बैंकों ने ब्याज दरें 0.50% तक बढ़ाईं
Video: NDTV से बोले शशि थरूर - " मोदी शायद हमारे देश में हिंदी के सबसे बेहतरीन स्पीकर"