बूस्‍टर डोज और बच्‍चों के लिए वैक्‍सीन पर नीति दो हफ्तों में तैयार करेगा केंद्रीय पैनल : सूत्र

अमेरिका, जर्मनी, इजरायल समेत कई देश इस फेहरिस्त में शामिल हैं. अमेरिका, यूरोप में बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन देना शुरू कर दी गई है. कई देशों में तो दो साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को कोविड वैक्सीन देने की कवायद शुरू हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बच्चों के लिए वैक्सीन देने की नीति पर दो हफ्ते में केंद्रीय पैनल विचार करेगा
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार का एक पैनल देश में बूस्‍टर डोज (Booster Dose) और च्‍चों के लिए वैक्‍सीन पर नीति (Vaccine Policy For Children) को दो हफ्तों में तैयार करेगा.  सूत्रों ने सोमवार को ये जानकारी दी. सूत्रों का कहना है कि बीमारियों के शिकार बच्चों के वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जनवरी से शुरू हो सकती है. सूत्रों का कहना है कि बच्चों के टीकाकरण समेत कई अहम मुद्दे पर सरकार का शीर्ष सलाहकारी समूह अगले हफ्ते चर्चा करेगा. नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन (NTAGI) की अगले हफ्ते बैठक होगी. माना जा रहा है कि इस बैठक में कोविड-19 वैक्सीन (COVID-19 vaccine) की अतिरिक्त डोज यानी बूस्टर डोज देने पर भी व्यापक कार्ययोजना तैयार की जा सकती है. 

अमेरिका ने सभी वयस्कों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज देने की मंजूरी दी 

जनवरी में बीमारी से ग्रसित बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो सकता है. जबकि मार्च तक अन्य सभी बच्चों के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो सकता है. सरकार अभी हर घर दस्तक अभियान के जरिये सभी को कोरोना के दोनों टीके लगाने तैयारी कर रही है. 

कईयों को पहली डोज नहीं मिली, ऐसे में बूस्टर डोज देना सही नहीं : यूरोप में कोरोना केस बढ़ने पर WHO

दुनिया के कई देशों में जो भी नागरिक कोरोना वैक्सीन की दो डोज ले चुके हैं, उन्हें बूस्टर डोज दी जा रही है. अमेरिका, जर्मनी, इजरायल समेत कई देश इस फेहरिस्त में शामिल हैं. अमेरिका, यूरोप में बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन देना शुरू कर दी गई है. कई देशों में तो दो साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को कोविड वैक्सीन देने की कवायद शुरू हो गई है.

हालांकि भारत में इसे अभी मंजूरी नहीं मिली है. कोवैक्सीन, जाइडस कैडिला समेत कई कंपनियां बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन बनाने में जुटी हैं. वहीं भारत में स्वास्थ्य विशेषज्ञ गंभीर रूप से बीमार, बुजुर्गों, स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज देने की वकालत कर रहे हैं. 

अफवाह बनाम हकीकत: यूरोप में फिर बढ़े मामले, जानिए कहां हो रही गलती और क्‍या रखनी है

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Nepal Interim PM: अंतरिम प्रधानमंत्री को लेकर देर रात तक मंथन, आज सामने आ सकता है नाम