ऑपरेशन सिंदूर, सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक से अधिक व्यापक और रणनीतिक रूप से जटिल मिशन था. आर्मी चीफ ने बताया कि ये ग्रे जोन मिशन था जिसमें सटीकता, गहराई और संयुक्त सैन्य प्रयासों से कार्रवाई की गई थी. थलसेना, वायुसेना और नौसेना की संयुक्त रणनीति से यह बहुआयामी मिशन सफलतापूर्वक पूरा किया गया था.