प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से पूछताछ को लेकर कांग्रेस देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है. दिल्ली में देर शाम दो लड़के कलावती अस्पताल की पानी टंकी पर चढ़ गए और राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. इन दोनों ने खुद को एनएसयूआई (NSUI) से जुड़ा हुआ बताया. सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची.
लड़कों के नाम विनोद और नीरज बताए जा रहे हैं, जो राजस्थान के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों को नीचे उतार लिया गया है.
गौरतलब है कि बुधवार को भी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने देशभर में विरोध प्रदर्शन किया. इसी दौरान पुलिस ने राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) समेत कई महिला कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया. अधीर रंजन चौधरी, भूपेश बघेल और पवन खेड़ा सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं ने भी विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया.
"दिल्ली पुलिस की कार्रवाई बर्दाश्त नहीं", हिरासत में लिए गए सचिन पायलट एनडीटीवी से बोले
कई अन्य नेताओं और सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी पार्टी कार्यालय और ईडी मुख्यालय के बाहर हिरासत में लिया गया. वीडियो में उनमें से कुछ को घसीटते हुए और बसों में बिठाते हुए दिखाया गया है. यहां उन्होंने प्रदर्शन किया और राहुल गांधी के समर्थन में नारे लगाए.
ईडी (ED) ने राहुल गांधी से लगातार तीसरे दिन पूछताछ की. कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी मुख्यालय में प्रवेश करने से रोककर राजनीतिक गतिविधियों को रोकने का भी आरोप लगाया और कहा कि केंद्र सरकार को इसके परिणाम भुगतने होंगे.
कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह राहुल गांधी को टारगेट कर रहे हैं. कांग्रेस का आरोप है कि राहुल गांधी किसान, जवान और मजदूरों के लिए आवाज उठाते रहे हैं. इसलिए उनके खिलाफ ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के बीच कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन तेज, कई नेता हिरासत में