3 years ago
नई दिल्ली:

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में मस्जिद कमेटी की ओर से दायर की गई याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में एक अहम सुनवाई होने वाली है. मस्जिद कमेटी ने याचिका में वाराणसी की अदालत के मस्जिद में सर्वे के आदेश को प्लेसेज ऑफ वर्शिप ऐक्ट का उल्लंघन बताया है. अब सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पी एस नरसिम्हा की बेंच मामले की सुनवाई करेगी.

देश-दुनिया की आज (17.05.2022) की बड़ी खबरें, जो आपको रखेंगी अपडेट.. Here are the LIVE updates:

May 17, 2022 12:07 (IST)
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक और पत्नी से ED पूछताछ को SC की हरी झंडी

सुप्रीम कोर्ट ने आज कहा कि पश्चिम बंगाल में कथित धन शोधन और अवैध कोयला खनन और चोरी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी से पूछताछ कर सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि 24 घंटे का नोटिस देकर प्रवर्तन निदेशालय कोलकाता में इनसे पूछताछ कर सकता है.
May 17, 2022 11:38 (IST)
ज्ञानवापी सर्वे की रिपोर्ट आज नहीं होगी दाखिल, कोर्ट से मांगेंगे समय: एडवोकेट कमिश्नर

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में तीन दिनों तक सर्वे करने वाले पैनल में शामिल रहे कोर्ट कमिश्नर ने कहा है कि आज कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट दाखिल नहीं करेंगे. NDTV से खास बातचीत में कोर्ट कमिश्नर अजय प्रताप सिंह ने कहा कि हम लोग अलग-अलग रिपोर्ट दाख़िल नहीं करेंगे बल्कि तीनों लोग मिलकर एक रिपोर्ट दाखिल करेंगे. इसके लिए कोर्ट से सोमवार तक समय मांग सकते हैं. 
May 17, 2022 11:06 (IST)
'कम कीमत पर अच्छा सौदा कोई बड़ी बात नहीं': Elon Musk

मशहूर उद्योगपति एलन मस्क (Elon Musk) ने उन अटकलों को हवा दी है जिसमें ये कहा गया है कि वह ट्विटर इंक के अपने अधिग्रहण पर फिर से बातचीत करने की कोशिश कर सकते हैं.  Bloomberg की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क ने कहा है कि कम कीमत पर अच्छा सौदा कोई बड़ी बात नहीं है.
May 17, 2022 10:52 (IST)
पूर्व वित्तमंत्री चिदम्बरम के पुत्र कार्ती के ठिकानों पर CBI के छापे

कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P. Chidambaram) के बेटे एवं लोकसभा सांसद कार्ति चिदंबरम के मुंबई, चेन्नई और तमिलनाडु के शिवगंगा स्थित परिसरों पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI)  ने छापेमारी की है.
May 17, 2022 10:51 (IST)
गिरावट के साथ लिस्ट हुआ LIC का शेयर, 867.20 रुपये में बिका

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के शेयर BSE-NSE में आज लिस्ट हो गए हैं. हालांकि शेयर बाजार में एलआईसी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और बीएसई (BSE) पर एलआईसी का शेयर 8.62 फीसदी के डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुआ है.
May 17, 2022 10:50 (IST)
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पी एस नरसिम्हा की बेंच सुनवाई करेगी. खास बात ये है कि जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ 9 नवंबर 2019 को ऐतिहासिक अयोध्या मामले में फैसला सुनाने वाली पांच जजों के पीठ में शामिल थे, जिसने प्लेसेज ऑफ वर्शिप ऐक्ट 1991 को अच्छा कानून बताते हुए उस पर मुहर लगाई थी.
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी