"Tip Of The Iceberg": 5 कांग्रेस नेताओं के BJP में शामिल होने के बाद बोले अमरिंदर सिंह

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला तथा मोहिंदर कौर जोश ने भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़ने के बाद अपनी पार्टी का गठन किया था.
नई दिल्ली:

पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, पार्टी के पांच वरिष्ठ नेता शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए हैं. भाजपा में शामिल हुए इन नेताओं में राजकुमार वेरका, बलबीर सिंह सिद्धू, सुंदर शाम अरोड़ा, केवल सिंह ढिल्लों और गुरप्रीत सिंह कांगड़ शामिल हैं. वहीं इनके पार्टी में शामिल होने के बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर ने ट्वीट कर इनको बधाई दी. साथ ही कांग्रेस को इशारा करते हुए कहा कि ये तो बड़ी समस्या की छोटी सी झलक है (This is just the tip of the iceberg). ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा "बलबीर एस सिद्धू, गुरप्रीत कांगर, डॉ राजकुमार वेरका, सुंदर शाम अरोड़ा और केवल सिंह ढिल्लों को सही दिशा में एक कदम उठाने और आज भाजपा में शामिल होने के लिए मेरी शुभकामनाएं. " ये तो टिप ऑफ़ द आइसबर्ग है".

बता दें कि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला तथा मोहिंदर कौर जोश ने भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया है. वे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और सोमप्रकाश, पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख अश्विनी शर्मा और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं-दुष्यंत गौतम, तरुण चुग, सुनील जाखड़ और मनजिंदर सिंह सिरसा की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें- VIDEO: बीच सड़क पर ट्रैफिक कांस्टेबल ने कर दी Swiggy के डिलीवरी ब्वॉय की पिटाई, वजह जान हैरान होंगे आप

मोहाली से तीन बार विधायक रहे बलबीर सिद्धू पिछली कांग्रेस सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे, जबकि रामपुरा फूल से तीन बार विधायक रहे गुरप्रीत कांगड़ राजस्व मंत्री थे. वेरका, माझा क्षेत्र के प्रमुख दलित नेता हैं और तीन बार विधायक भी रहे हैं. वह पिछली सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री थे. होशियारपुर के पूर्व विधायक सुंदर शाम अरोड़ा पिछली कांग्रेस सरकार में उद्योग और वाणिज्य मंत्री थे. बलबीर सिद्धू के भाई एवं मोहाली के महापौर अमरजीत सिंह सिद्धू भी भाजपा में शामिल हो गए.

अपनी पार्टी का किया था गठन

अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़ने के बाद पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी का गठन किया था. पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी पंजाब चुनाव होने से कुछ महीने पहले बनाई गई थी. हालांकि विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को हार मिली थी.

Advertisement

VIDEO: श्रीलंका के पीएम ने NDTV से कहा, "मदद के लिए भारत को धन्यवाद देना चाहूंगा"

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर रूस ने चलती ट्रेन पर किया ड्रोन हमला, 4 की मौत | Putin | Zelensky
Topics mentioned in this article