राधिका यादव हत्याकांड: गुरुग्राम कोर्ट में हुई हत्यारे पिता की पेशी, पुलिस को 1 दिन की मिली रिमांड

सूत्रों के अनुसार, दीपक यादव ने कबूल किया है कि उसने राधिका पर गोली इसलिए चलाई क्योंकि उसे अक्सर उसकी कमाई पर निर्भर रहने के लिए ताना मारा जाता था. गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता संदीप सिंह ने कहा, 'राधिका एक टेनिस अकादमी चलाती थीं और उनके पिता इससे खुश नहीं थे. हालांकि पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गुरुग्राम टेनिस खिलाड़ी हत्याकांड, पुलिस को हत्यारे पिता की एक दिन की रिमांड मिली
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गुरुग्राम पुलिस ने राधिका यादव के पिता दीपक यादव को कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड मांगी, लेकिन कोर्ट ने एक दिन की रिमांड दी.
  • दीपक यादव ने गुरुग्राम के सुशांत लोक स्थित अपने मकान में अपनी बेटी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
  • राधिका यादव की हत्या की घटना के समय उसकी मां मंजू यादव मकान की पहली मंजिल पर मौजूद थीं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गुरुग्राम:

गुरुग्राम पुलिस ने पूर्व टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव के पिता दीपक यादव को आज कोर्ट में पेश किया और कोर्ट से दो दिन की रिमांड मांगी. हालांकि कोर्ट ने पुलिस को दीपक यादव की एक दिन की रिमांड दी है. दीपक यादव ने बृहस्पतिवार को गुरुग्राम के पॉश इलाके सुशांत लोक में स्थित अपने दो मंजिला मकान में बेटी राधिका (25) की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बाद में दीपक यादव (49) ने बेटी की हत्या की बात कबूल कर ली, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था.  पुलिस राधिका यादव हत्याकांड के सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है.

क्या है पूरा मामला

राधिका के चाचा कुलदीप यादव की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, घटना के समय राधिका की मां मंजू यादव मकान की पहली मंजिल पर मौजूद थीं. प्राथमिकी में, कुलदीप यादव ने कहा कि दीपक, उनकी पत्नी मंजू और बेटी राधिका सेक्टर 57 स्थित मकान की पहली मंजिल पर जबकि वह (कुलदीप) अपने परिवार के साथ भूतल पर रहते हैं. प्राथमिकी में कहा गया है कि बृहस्पतिवार सुबह लगभग 10:30 बजे, उन्होंने अचानक एक 'तेज आवाज' सुनी और पहली मंजिल पर पहुंचे.

कुलदीप ने कहा, 'मैंने अपनी भतीजी राधिका को रसोई में खून से लथपथ देखा और रिवॉल्वर ड्राइंग रूम में मिली. मेरा बेटा पीयूष यादव भी दौड़ता हुआ पहली मंजिल पर पहुंचा. हम दोनों राधिका को उठाकर अपनी कार में सेक्टर 56 में स्थित एशिया मैरिंगो अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.' पुलिस के अनुसार, दीपक ने कम से कम पांच गोलियाँ चलाईं, जिनमें से तीन राधिका की पीठ में लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Featured Video Of The Day
Harpic Safe Sanitation Programme के बारे में जानें | Banega Swasth India | Suraksha Passport