प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "देशवासियों को रक्षाबंधन के पावन अवसर पर शुभकामनाएं."
सभी देशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर ढेरों शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) August 22, 2021
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी राष्ट्र को रक्षाबंधन की बधाई दी और लोगों से महिलाओं के लिए एक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने का आग्रह किया. उपराष्ट्रपति कार्यालय ने ट्वीट किया, "हैप्पी रक्षाबंधन! रक्षाबंधन भाइयों और बहनों के बीच प्यार और सम्मान के विशेष और गहरे बंधन का उत्सव है. इस शुभ दिन पर, आइए हम महिलाओं की गरिमा को बनाए रखने और उनके लिए हर समय एक सुरक्षित परिवेश सुनिश्चित करने का संकल्प लें."
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं !
— Vice President of India (@VPSecretariat) August 22, 2021
रक्षाबंधन भाई बहन के बीच असीम स्नेह और आदर के बंधन का उत्सव है। इस पावन अवसर पर हम महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा का संकल्प लें, समाज में उनके लिए एक सुरक्षित परिवेश सुनिश्चित करें।#Rakshabandhan #Rakhi
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी देश को इस त्योहार की बधाई दी है. शाह ने ट्वीट किया, "रक्षाबंधन के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं."
Happy Raksha Bandhan 2021: रक्षाबंधन पर अपने भाई-बहन को भेजें ये मैसेज और कहें Happy Raksha Bandhan
सबसे लोकप्रिय हिंदू त्योहारों में से एक रक्षाबंधन, भाई-बहनों के बीच विशेष बंधन को मनाने के लिए पूरे देश में मनाया जाने वाला एक वार्षिक उत्सव है. परंपरागत रूप से इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और दोनों उपहारों का आदान-प्रदान करते हैं. भाई अपनी बहनों की रक्षा का वचन देते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं