आज से संसद का मानसून सत्र (Monsoon Session) शुरू हो रहा है, जो 12 अगस्त तक चलेगा. सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सदन में गहन चिंतन और चर्चा पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि संसद के दोनों सदनों में सदस्यों के बीच संवाद होने चाहिए. पीएम ने कहा कि नीतियों और निर्णय में गहन चिंतन हो, सबका प्रयास हो. उन्होंने कहा कि सबके प्रयास से ही उत्तम निर्णय होता है.
प्रधानमंत्री ने सांसदों से अपील की कि सदन की गरिमा बनाए रखें और गहन चिंतन और चर्चा के जरिए उसे आगे बढ़ाएँ. उन्होंने कहा कि सांसदों को हर पल याद रखना चाहिए कि आज़ादी के लिए जिन्होंने ज़िंदगी खपा दी, उनके सपने क्या थे. प्रधानमंत्री ने कहा कि सदन के सभी सदस्य राष्ट्र के लिए निमित्त करें.
पीएम ने कहा कि ये सत्र इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी समय देश को नए राष्ट्रपति और नए उप राष्ट्रपति मिलेंगे क्योंकि उनका चुनाव भी हो रहा है.
संसद के मानसून सत्र के हंगामेदार रहने के आसार जताए जा रहे हैं. विपक्ष महंगाई, बेरोजगारी और अग्निपथ जैसे अहम 13 मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करगा. रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक के बाद विपक्षी दलों ने इस बात के संकेत दे दिए हैं कि सत्र हंगामेदार रह सकता है.