"हाथ मिलाने की सेंचुरी हो गई, लेकिन..": अशोक गहलोत और सचिन पायलट पर PM मोदी का तंज

अशोक गहलोत और सचिन पायलट के एक मंच पर आने की ओर इशारा करते हुए PM मोदी ने कहा कि इन लोगों ने राजस्थान की जनता को अपने हाल पर छोड़ दिया. चुनाव का समय आया तो ये लोग बेमन से साथ फोटो खिंचवा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के पास लूट का लाइसेंस है, दूसरी तरफ, मोदी का गारंटी कार्ड है.
जयपुर:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi)ने शनिवार को कहा कि मोदी के गारंटी कार्ड पर पूरा देश भरोसा करता है क्योंकि उसमें जमीनी सच्चाई है. उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस के पास लूट का लाइसेंस है, वहीं दूसरी तरफ, मोदी का गारंटी कार्ड है. उन्होंने कहा कि राजस्थान (Rajasthan) में कांग्रेस ने पांच साल तक जनता को विश्वासघात के सिवा कुछ नहीं दिया. पीएम मोदी राजस्थान के नागौर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) पर तंज कसते हुए कहा कि हाथ मिलने की सेंचुरी हो गई, लेकिन मिलाप नहीं हुआ. 

उन्होंने कहा, ‘‘एक तरफ कांग्रेस के पास लूट का लाइसेंस है, वहीं दूसरी तरफ, मोदी का गारंटी कार्ड है. आपको किस पर भरोसा है?... मोदी के गारंटी कार्ड पर पूरा देश भरोसा करता है तो उसके कुछ ठोस कारण हैं. उनमें हवाबाजी नहीं है, जमीनी सच्चाई है. और एक-एक गारंटी को पूरा करने के लिए समय का हर पल, दिन-रात मैं खपा रहा हूं.''

उन्होंने कहा,‘‘भाजपा ने गारंटी दी थी कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाएंगे, मोदी ने गारंटी पूरी की या नहीं की?''

Advertisement

उन्होंने इस संबंध में उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर बनवाने, तीन तलाक को खत्म करने तथा लोकसभा एवं विधानसभा में महिलाओं को आरक्षण देने की पहलों का भी जिक्र किया. 

Advertisement

मोदी ने कहा,‘‘राजस्थान में कांग्रेस ने पांच साल में डगर-डगर पर आपको विश्वासघात के सिवा और कुछ नहीं दिया है. कांग्रेस ने यहां आपको कुशासन वाली सरकार दी. कांग्रेस ने यहां आपको भ्रष्ट और घोटालों वाली सरकार दी.''

Advertisement
'राजस्‍थान की जनता को अपने हाल पर छोड़ दिया' 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के एक मंच पर आने की ओर इशारा करते हुए मोदी ने कहा,‘‘इन लोगों ने राजस्थान की जनता को अपने हाल पर छोड़ दिया. चुनाव का समय आया है तो ये लोग बेमन से साथ साथ फोटो खिंचवा रहे हैं.''

Advertisement
ये लोग हाथ मिलाने का दिखावा कर रहे : पीएम मोदी 

मोदी ने कहा,‘‘इनकी हाथ मिलने की सेंचुरी हो गई लेकिन मिलाप नहीं हुआ. दिल में खटास है. ये लोग हाथ मिलाने का दिखावा कर रहे हैं. आज लोग कहते हैं कि राजस्थान में कुल मिलाकर सौ मुख्यमंत्री थे. अपने-अपने क्षेत्र में हर माफिया, हर दबंग, हर दंगाई खुद को कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री से कम मानता ही नहीं था.''

पीएम मोदी ने 'लाल डायरी' का किया जिक्र 

राज्य में चर्चा में चल रही कथित 'लाल डायरी' का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा,‘‘पिछले कई महीने से राजस्थान की लाल डायरी बड़ी चर्चा में, बड़ी सुर्खियों में है. लाल डायरी में कांग्रेस के अपने ही नेता ने कांग्रेस के कुशासन की कथा को पूरे विस्तार से लिखा है. तभी तो मुख्यमंत्री का अपना बेटा यह लिखकर देने को तैयार है कि पापा की सरकार इस बार नहीं आने वाली.''

ये भी पढ़ें :

* "बहन-बेटियों को सुरक्षित माहौल देंगे, भष्टाचार होगा दूर" राजस्थान की जनता से PM मोदी का वादा
* जी20 के एजेंडे में 'ग्लोबल साउथ' की आवाज उठाने पर भारत को गर्व : PM मोदी
* भारत और ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मैच में लगेगा सितारों को मेला, पीएम मोदी से लेकर अमिताभ बच्चन सहित आएंगी ये हस्तियां

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: 'BJP किसी को भी Ticket दे, Okhla में खिलेगा 'कमल'- Dheer Singh Bidhuri