'मेरे परिवार को बदनाम किया जा रहा, वे मंत्री हैं जांच करा लें' : नवाब मलिक के आरोपों पर NCB के समीर वानखेड़े

समीर वानखेड़े ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया. वानखेड़े ने कहा, 'यह बहुत ही घटिया आरोप हैं. वे दुबई गये ही नहीं  थे.'

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

समीर वानखेड़े ने सवाल किया, क्या कोई परिवार के साथ बच्चों के साथ वसूली करने जाएगा

मुंबई:

Maharashtra:राष्‍ट्रवादी कांग्रेस के प्रवक्‍ता और महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik)की ओर से बॉलीवुड के कुछ लोगों से वसूली जैसे आरोपों को लेकर नारको टिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो यानी NCB के जोनल डायरेक्‍टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede)ने जवाब दिया है. वानखेड़े ने NDTV को दिए एक्‍सक्‍लूसिव इंटरव्‍यू मे सभी आरोपों से इनकार किया है. उन्‍होंने कहा कि वे दुबई नहीं अपने परिवार के साथ मालदीव गए थे. वानखेड़े ने इसके साथ ही सवाल पूछा कि क्‍या कोई वसूली करने परिवार, बच्‍चों के जाएगा. गौरतलब है कि नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर दुबई और मालदीव में बॉलीवुड के कुछ लोगों से वसूली का आरोप लगाया थे. वे इससे पहले, वानखेड़े पर फर्जीवाड़ा करने से लेकर कई आरोप भी लगा चुके हैं

इंटरव्‍यू के दौरान, समीर वानखेड़े ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया. वानखेड़े ने कहा, 'यह बहुत ही घटिया आरोप हैं. वे दुबई गये ही नही  थे. अपने परिवार के साथ मालदीव गये थे. क्या कोई परिवार के साथ बच्चों के साथ वसूली करने जाएगा?' यही नहीं, एनसीबी के जोनल डायरेक्‍टर ने चुनौती भरे अंदाज में कहा, 'नवाब मलिक प्रदेश में मंत्री हैं उनके पास सिस्टम है वो जांच करा सकते है.  मेरी मृत मां को बदनाम किया जा रहा है.मेरे परिवार को बदनाम किया जा रहा है.' 

- - ये भी पढ़ें - -
* "100 करोड़ का कीर्तिमान, जानिए भारत में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के 10 अहम पड़ाव
* "करीब 15 मिनट हुई शाहरुख और आर्यन खान में बातचीत, बीच में थी शीशे की दीवार
* "Video: मासूम बेटी को साथ लिए ड्यूटी करने वाली DSP मोनिका सिंह से खुद मिलने आए CM शिवराज

Advertisement
Topics mentioned in this article