सीवान के खान ब्रदर्स अयूब खान और रईस खान के ठिकानों से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए. दोनों भाई चिराग पासवान की पार्टी LJP (रामविलास) से जुड़े हैं, रघुनाथपुर सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में थे. सिसवन थाना क्षेत्र के तीन स्थानों से AK-47 राइफल, कारबाइन, देशी कट्टा और बड़ी संख्या में कारतूस जब्त किए हैं.